भागलपुर के रास्ते जमालपुर से हावड़ा के बीच रोजाना चलने वाली सुपर एक्सप्रेस अब सहरसा नहीं जायेगी. इसके प्रपोजल को रद्द कर दिया गया है. यानी, रेलवे टाइम टेबल कमेटी की ओर से भेजा गया प्रपोजल को रेलवे बोर्ड ने अस्वीकृत कर दिया है. सुपर एक्सप्रेस का परिचालन पहले की तरह जमालपुर-हावड़ा के बीच ही होता रहेगा.
सुपर एक्सप्रेस जमालपुर से 15 मिनट विलंब से चलकर हावड़ा अपने निर्धारित समय पर पहुंचेगी. दरअसल, सुपर एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा तक किये जाने को लेकर टाइम टेबल कमेटी ने प्रस्ताव दिया था. ट्रेन के सहरसा जाने से मालदा मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेन दूसरे रेल मंडल में चली जाती. इससे भागलपुर, मुंगेर समेत दूसरे जिले के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता.