सुपर स्पेशियलिटी का नहीं आया फर्नीचर, मॉडल अस्पताल में लग रहा एसी
मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) व सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
भागलपुर. मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) व सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों अस्पतालाें पर बढ़ते मरीजों के बोझ से इलाज के लिए संसाधन कम पड़ने लगे हैं. इसको ध्यान में रखकर राज्य सरकार की ओर से सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल व जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कराया गया. दोनों अस्पतालों का भवन बनकर तैयार हो गया है. बावजूद यहां पर मरीजों का इलाज शुरू नहीं किया जा रहा है. डीएम ने एक माह पूर्व ही दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया था. वहीं कार्य एजेंसी को फरवरी के अंत तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था. निर्देश के एक माह बीत चुके हैं. लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है. मामले पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश का कहना है कि आचार संहिता के बाद काम में तेजी आयेगी. यहां पर फर्नीचर लगाने के लिए जयपुर की एजेंसी से सैंपल मंगवाये गये हैं. सभी सैंपल अगले सप्ताह भागलपुर पहुंचेगा. फर्नीचर की गुणवत्ता बेहतर रहने के बाद ही आपूर्ति की सहमति दी जायेगी. इधर, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि मॉडल अस्पताल का सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है. इंटीरियर का काम तेजी से चल रहा है. इस समय चौथे फ्लोर पर सेंट्रलाइज एसी का काम जारी है.