Loading election data...

अधीक्षक ने एक-दूसरे पर लगाये गंभीर आरोप

टीएमबीयू के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल चार व हॉस्टल पांच की अधीक्षक के बीच हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:21 PM

टीएमबीयू के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल चार व हॉस्टल पांच की अधीक्षक के बीच हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हॉस्टल परिसर स्थित एक आम के पेड़ से आम तोड़वाने को लेकर दोनों अधीक्षक के बीच विवाद शुरू हुआ. मामले में हॉस्टल पांच की अधीक्षक डॉ शोभा कुमारी व हॉस्टल चार की अधीक्षक सिमरन भारती ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा डीएसडब्ल्यू को लिखित शिकायत की है. आवेदन के अनुसार डॉ शोभा ने अधीक्षक सिमरन पर आरोप लगाया है कि हॉस्टल नंबर पांच के अधीक्षक आवास पर कब्जा जमाये रखा है. जबकि वह हॉस्टल पांच की अधीक्षक नहीं है. गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष के रहने की पाबंदी है. लेकिन वह अपने पति के साथ रहती है. साथ ही डॉ शोभा ने आरोप लगाया है कि अधीक्षक आवास के कमरे के भीतर तोड़कर हॉस्टल के स्टोर से मिला लिया है. इससे हॉस्टल में स्टोर नहीं है. उधर, हॉस्टल की छात्राओं ने भी 22 मई को डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार को लिखित शिकायत किया है कि 21 मई की रात अधीक्षक आवास के कारण पूरे हॉस्टल में अशांति का माहौल बना रहा. हॉस्टल चार की अधीक्षक सिमरन भारती ने लगाये गये सभी आरोप को निराधार व गलत बताया है. आगे बोलने से मना कर दिया. —————– कोट – मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी जा रही : डीएसडब्ल्यू डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों अधीक्षकों लिखित आवेदन दिया है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया है. इस बाबत मामले की जांच के लिए चार सदस्य वाली कमेटी बनायी जा रही है. आरोप-प्रतिआराेप की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि शिकायत सही पायी जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि पूरे मामले को लेकर कुलपति को अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version