15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बस के ऊपर बोरों में भरी थीं सैकड़ों तलवारें, सीमांचल में होना था सप्लाई, बंगाल कनेक्शन की जांच शुरू

बिहार में झारखंड से तलवारों का बड़ा खेप सप्लाई किया जा रहा था.भागलपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बस के ऊपर से 7 बोरों में भरे 350 तलवारों को जब्त किया. जबकि इस मामले में गिरफ्तारियां भी की गयीं. अब बंगाल कनेक्शन की जांच की जा रही है.

Bihar News: बिहार के भागलपुर में पुलिस ने तलवारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. पिछले दिनों की गयी इस कार्रवाई में बड़े खुलासे की आशंका है. अवैध तरीके से इन तलवारों को चोरी-छिपे बस में लेकर तस्कर जा रहे थे लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके पुलिस ने इसे जब्त कर लिया. इस मामले में गिरफ्तारियां भी हुई हैं. वहीं अब इसका बंगाल कनेक्शन भी पता किया जा रहा है.

पूर्णिया भेजी जा रही थी तलवारें

भागलपुर में पुलिस ने तलवार की बड़ी खेप बरामद की है. बोकारो से इन तलवारों को लेकर चार लोग पूर्णिया जा रहे थे. पुलिस ने 350 तलवारों के साथ इन लोगों को गिरफ्तार किया. जगदीशपुर सन्हौला मोड़ के पास पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पूणिया से पुलिस ने तलवार के खरीददार को भी गिरफ्तार किया है.

Also Read: बिहार में कोरोना से पहली मौत: खतरनाक संक्रमण की दस्तक के बाद गया में महिला ने तोड़ा दम, जानें ताजा अपडेट
तलवार का जखीरा लेकर जा रही थी बस

तलवार का सप्लायर झारखंड का रहने वाला है. वहीं जिस बस से इस खेप को भेजा जा रहा था उसके चालक और खलासियों पर भी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बस से तलवार का जखीरा भेजा जा रहा है. पुलिस को ये सूचना तलवार तस्करी करने वाले एक गुट ने ही दे दी थी. पुलिस को जब जानकारी मिली तो बस के आने का इंतजार किया गया और बस के आते ही कार्रवाई की गयी.

बंगाल पुलिस से संपर्क साधा गया

पुलिस ने बस को रोककर जब तलाशी ली तो बस के ऊपर आधा दर्जन से अधिक बोरों में भरकर 350 के करीब तलवारें रखी गयी थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो से लाई जा रही तलवार के खेप बरामदगी मामले में भागलपुर पुलिस बंगाल और झारखंड पुलिस से संपर्क में है और मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें