शाह मार्केट के पास बिजली का तार टूट कर गिरने से अफरातफरी, घंटों आपूर्ति ठप

शहर में गुरुवार को कई कारणों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त रही. शाह मार्केट के पास दिन के 11 बजे तार टूटने से अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:09 AM

-मुंदीचक वैष्णो दरबार के पास वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से पांच घंटे परेशान रहे लोग वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में गुरुवार को कई कारणों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त रही. शाह मार्केट के पास दिन के 11 बजे तार टूटने से अफरातफरी मच गयी. जानकारी के बाद बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे, तभी तार जोड़ा गया. इस बीच दो घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. इसका कारोबार पर असर पड़ा. इशाकचक में भी एलटी तार टूट कर गिरने से इलाके में सुबह करीब 9 बजे से बिजली ठप रही और लोगों को बिजली-पानी संकट झेलना पड़ा. गोशाला के पास बॉक्स में आग लग गयी और कई लोगों की बिजली लगभग दो घंटे ठप रही. इसके अलावा मुंदीचक में वैष्णो दरबार के पास दोपहर करीब 12 बजे वोल्टेज के उतार चढ़ाव से लोग परेशान रहे. शिकायत करने के बाद भी शाम के 5 बजे तक इलाके में वोल्टेज की समस्या का निदान नहीं हो सका. इस दौरान लोगों को अपने घरों के उपकरण को बंद रखना पड़ा. इस वजह से पीने का पानी की दिक्कत हुई. लालबाग के पास लो टेंशन लाइन के झूलते तार को ठीक करने के लिए बिजली बंद रखी. भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास दोपहर करीब एक बजे फेज उड़ने से कई लोगों के घरों की बिजली बंद रही. मोजाहिदपुर थाना के पास दिन के करीब 3.30 बजे फेज उड़ने बत्ती गुल रही. करोड़ी बाजार, जरलाही के पास भी फेज उड़ने लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version