घूरनपीर बाबा चौक के पास बिजली तार पर गिरा पेड़, घंटों आपूर्ति ठप

शहर में गुरुवार को कई कारणों से बिजली आपूर्ति ठप रही. कहीं फेज उड़ने, तो कहीं तार गिरने और ब्रेकडाउन से शहर को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 2:13 AM

बरारी उपकेंद्र की मेन लाइन ब्रेकडाउन, परेशान रहे लोग वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में गुरुवार को कई कारणों से बिजली आपूर्ति ठप रही. कहीं फेज उड़ने, तो कहीं तार गिरने और ब्रेकडाउन से शहर को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी. गुरुवार रात घूरन पीर बाबा चौक के पास पेड़ गिरने से कलेक्ट्रियेट फीडर की आपूर्ति ठप हो गयी. तार पर पेड़ गिरा था, जिसे शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे ठीक किया गया. पेड़ गिरने के दौरान एक व्यक्ति जख्मी भी हो गए थे. वहीं, वाटर सप्लाई फीडर के लाइन पर गुरुवार की देर रात लगभग ढाई बजे टहनी गिरने के कारण बिजली गुल हो गयी. इससे क्षेत्र में सात घंटे बिजली गुल रही. शुक्रवार सुबह करीब चार बजे झुरखुरिया के पास लाइन पर टहनी गिरने के कारण बरारी उपकेंद्र की लाइन ब्रेकडाउन हो गया. सुबह लगभग 10.30 बजे जब ठीक किया गया, तभी लोगों काे बिजली मिली. पोल में करंट, तो दर्जनों जगह समय पर नहीं बना फेज सुरखीकल के पास शुक्रवार दोपहर 2 बजे फेज उड़ जाने से कई लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. प्राणबती लेन, हवाई अड्डा के पास भी दिन के 3.30 बजे फेज उड़ने लोगों को परेशानी रही. तुलसीनगर में शाम के लगभग 6 बजे पोल में करंट आने से लोगों में भय बना रहा. जानकारी मिलने के बाद बिजली कर्मी मौके पर लगभग रात के 8 बजे पहुंचे, तब तक स्थानीय लोग पोल के पास खड़े रहे ताकि किसी तरह की घटना न हो जाये. सूर्यलोक कॉलोनी में तार गिरा, दो घंटे आपूर्ति ठप सूर्यलोक कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह 8 बजे एलटी तार गिरने से इलाके में दो घंटा बिजली ठप रही. इससे लोगों को पीने का पानी की परेशानी हुई. इशाकचक में फेज उड़ने से उपभोक्ता परेशान रहे. कई उपभोक्ता बार-बार फ्यूज कॉल सेंटर पर शिकायत करते रहे, लेकिन दिन के लगभग 3 बजे तक फेज नहीं बन सका. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश रहा. लोगों का कहना था कि सुबह के लगभग 8 बजे से फ्यूज कॉल सेंटर पर शिकायत की गयी, लेकिन सात घंटे तक नहीं बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version