विवि शिक्षकों के आमरण अनशन को दबाने का कर रहा प्रयास
टीएमबीयू के शिक्षकों प्रमोशन की मांग को लेकर 12 नवंबर से विवि में आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है
टीएमबीयू के शिक्षकों प्रमोशन की मांग को लेकर 12 नवंबर से विवि में आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. लेकिन विवि प्रशासन साजिश बताकर शिक्षकों के आमरण अनशन कार्यक्रम को दबाने का प्रयास कर रहा है. विवि के शिक्षक कुलाधिपति के आगमन को लेकर उत्साहित है. उक्त बातें शिक्षक संगठन यूडीटीए के सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा. मंगलवार को विवि के टिल्हा कोठी में प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विवि से शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिलने पर मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ रहा है. बिहार के लगभग विश्वविद्यालयों में प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. लेकिन विवि प्रशासन लगातार लंबी प्रक्रिया का बहाना बनाकर शिक्षकों के प्रमोशन को लंबे समय से रोक रखा है. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन शिक्षकों को प्रमोशन दे दें. केवल यही मांग है. प्रमोशन मिलने से शिक्षकों को हित होने के साथ-साथ विवि में पठन-पाठन एवं शोध को बढ़ावा मिलेगा. विवेक हिंद ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठने वाले शिक्षक कुलाधिपति का आने पर स्वागत करेंगे. शिक्षकों की मंशा किसी भी रूप से कुलाधिपति के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करना नहीं है. कुलाधिपति का आगमन शिक्षकों के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुलाधिपति को भी पत्र लिखा गया है. तमाम चीजों से अवगत कराया गया है. टीएनबी कॉलेज के शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर अमिताभ चक्रवर्ती ने प्रमोशन नहीं दिये जाने पर विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही भष्ट्राचार का भी आरोप लगाया है. विवि में लंबे समय से प्रमोशन लंबित है. उन्होंने कहा कि कुलाधिपति को पत्र के माध्यम से बताया गया कि विवि से शिक्षकों को प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है. सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद ने कहा कि शिक्षकों के आमरण अनशन का समर्थन करते है. जबतक शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिल जाता है. शिक्षकों के आंदोलन के साथ जुड़े रहेंगे. मौके पर डॉ उमेश प्रसाद नीरज, डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ बद्रीनाथ झा, डॉ अमित किशोर सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर अजीत कुमार, असिस्टेंट प्रो नवनीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है