20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज ने यू-ट्यूब देख सीखा वीडियो एडिट करना, अब बन गया टी-सिरीज का वीडियो डायरेक्टर

आदमपुर के बिजनेसमैन पिंकू सिंह व रुपम सिंह के पुत्र सूरज सिंह ने आठवीं कक्षा में यू-ट्यूब देखकर वीडियो एडिट करना सीखा था.

आदमपुर के बिजनेसमैन पिंकू सिंह व रुपम सिंह के पुत्र सूरज सिंह ने आठवीं कक्षा में यू-ट्यूब देखकर वीडियो एडिट करना सीखा था. लगातार प्रैक्टिस करने के बाद पहले शादी-विवाह का वीडियो एडिट करना शुरू किया. लगातार अभ्यास व बारीकी सीखने के बाद अब टी-सिरीज वीडियो एलबम का डायरेक्टर बन गया. टी-सिरीज के पदाधिकारियों ने सूरज को 22 साल की कम उम्र में वीडियो एडिट करने और डायरेक्शन करने का खिताब भी दिया है. सूरज ने बताया कि सात दिन बाद नैनो वालों ने एलबम रिलीज होगी. वरिष्ठ डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव का सपोर्ट मिल रहा है. एसकेपी विद्या विहार से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करके दिल्ली विश्वविद्यालय में फिल्म एंड आर्ट्स से बैचलर डिग्री लेने के लिए दिल्ली आ गये. वीडियो एडिट व डायरेक्शन करके पढ़ाई का पूरा खर्च चलाते हैं. सूरज ने बताया कि नगर निगम ओर से अलग-अलग स्लोगन व वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने व संदेश देने के लिए वीडियो क्लिप का भी उन्होंने ही एडिटिंग की है, जो कि समय-समय पर डिजिटल स्क्रीन पर चलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें