Bhagalpur news प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे कर पोर्टल पर करें अपलोड

शाहकुंड प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य को लेकर आवास सहायक व रोजगार सेवक के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:19 AM

शाहकुंड प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य को लेकर आवास सहायक व रोजगार सेवक के साथ बैठक की. बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित परिवारों का सर्वे कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. साथ ही काम में कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. बताया कि 19 पंचायतों के 600 नये परिवारों को सर्वे कर चिह्नित किया गया. शत प्रतिशत कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया.

2. फोटो कैपसन. शाहकुंड में प्रशिक्षण का उद्घाटन करते बीईओ व अन्य.

पांच दिवसीय स्वास्थ्य और आरोग्य राजदूत का प्रशिक्षण शुरू

शाहकुंड प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य और आरोग्य राजदूत के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण द्वितीय बैंच का शुभारंभ प्रभारी बीईओ कुमार मनोज ने किया. प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा छह से 12 तक के बच्चों में जीवन कौशल विकास और स्वास्थ्य व कल्याण से संबंधित है. प्रशिक्षक कुणाल प्रियदर्शी डॉ निलेश कुमार द्वारा 68 प्रशिक्षु को प्रशिक्षण में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है. मौके पर बीआरपी सुभाष कुमार, जीशान अहमद, हर्षवर्धन कुमार, बबीता कुमारी आदि मौजूद थे.

जगतपुर झील को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार

नवगछिया प्रखंड के जगतपुर झील को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. जगतपुर झील में पर्यटकों को रहने के लिए भवन का निर्माण किया जायेगा. निर्माणधीन भवन को लेकर उसके मॉडल का भी चयन किया गया है. जगतपुर पंचायत की मुखिया सोनी देवी ने बताया कि मनरेगा के तहत जगतपुर झील भवन का निर्माण कराया जायेगा. दूसरी जगह से आने वाले पर्यटक इस भवन में रह कर झील का आनंद ले सकेंगे. झील के चारों तरफ फेबर ब्लॉक बिछाया जायेगा. वाकिंग ट्रैक के साथ इस क्षेत्र गार्डेन भी बनाया जायेगा. झील में उतरने के लिए आर्कषक सिढ़ी का निर्माण किया जायेगा. दो पार्ट में तीन हजार फीट लंबा सड़क का निर्माण किया जायेगा. पहला पार्ट एनएच-31 से झील तक बनाया जायेगा. दूसरे पार्ट में झील से जगतपुर गांव तक बनाया जायेगा. झील में प्रत्येक वर्ष विदेशी पक्षियों का जत्था आता हैं. विदेशी पक्षी को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. हाल के दिनों में विदेशी पक्षियों का आगमन कम हो गया है. झील में विदेशी पक्षियों की शिकारमाही होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version