शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान, पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार

शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान, पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:16 PM

-दुकानदार अंकित की मौत का मामला -संपत्ति विवाद से लेकर कई अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस करेगी जांच – बहन से हुई आखिरी बातचीत के आधार पर शव तक पहुंची थी पुलिस तिलकामांझी के रहनेवाले दुकानदार अंकित कुमार उर्फ सोनू के लापता होने के पांच दिनों बाद संदिग्ध परिस्थति में शव मिलने के मामले में पुलिस की जांच जारी है. मामले में पुलिस पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले में पुलिस संपत्ति विवाद से लेकर नशा और नशे के कारोबार आदि बिंदुओं पर भी जांच करने में जुटी हुई है. लोगों के बीच यह चर्चा थी कि विगत कुछ महीनों से अंकित गलत संगत में पड़ गया था. नशा भी करने लगा था. इधर दुकान और घर को लेकर भी किसी तरह का विवाद चलने की बात लोगों में चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि पुलिस मामले को लेकर कुछ भी स्पष्ट तरीके से नहीं बता रही है. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर परिवार के सभी लोगों से जानकारी ली गयी है. अंकित के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. आखिरी कॉल बहन का बताया जा रहा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस अंकित के शव तक पहुंची थी. इधर मामले में पुलिस को अंकित के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड में कई मोबाइल नंबर भी मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी. अंकित के शव पर किसी भी प्रकार का चोट का निशान नहीं मिला है. मामले में पुलिस ने नशीले पदार्थ का ओवरडोज होने को लेकर भी पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों से अपना मंतव्य मांगा है. इधर परिजनोें ने मामले में पुलिस ने कुछ दोस्तों के विरुद्ध भी संदेह जाहिर किया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंकित आखिरी बार घर से बोलकर गया था कि वह अपने दोस्तों के साथ बरारी हाउसिंग कॉलोनी जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version