10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड शिक्षक की संदेहास्पद मौत, कमरे से बदबू आने पर समझे लोग

सुलतानगंज नप क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप आवास पर संस्कृत स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक 74 वर्षीय शंकरदेव मिश्र की संदेहास्पद मौत

– वार्ड एक के पूर्व पार्षद पति हैं मृत शिक्षक शंकरदेव मिश्र

प्रतिनिधि, सुलतानगंज.

सुलतानगंज नप क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप आवास पर संस्कृत स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक 74 वर्षीय शंकरदेव मिश्र की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है. घर से बदबू आने पर शुक्रवार को लोगों को संदेह हुआ. शव कमरा में मिलने पर सनसनी फैल गयी. मृतक वार्ड एक के पूर्व पार्षद किरण मिश्रा के पति हैं. वार्ड एक के पार्षद विनोद कुमार ने बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद किरण मिश्रा ने घटना की जानकारी मोबाइल पर दी. पहुंचने पर दरवाजा बंद पाया. पार्षद ने बताया कि पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा खोला गया तो शंकरदेव मिश्र का शव बिछावन पर पड़ा था. संदेहास्पद मौत के बाद कई तरह की चर्चा हो रही है. बताया गया की मौत कुछ दिन पूर्व की है. शव गल चुका था. मृतक को एक बेटा व एक बेटी है. अंतिम संस्कार को लेकर पुत्र का इंतजार किया जा रहा है. मौत का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है.

पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण अकेले रहते थे शंकरदेव मिश्र

जानकारों की मानें तो रिटायर्ड शिक्षक पत्नी के साथ विवाद को लेकर अकेला रहता था. मृतक की पत्नी नगर परिषद क्षेत्र की पूर्व पार्षद किरण मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से पति-पत्नी के बीच मतभेद चला आ रहा था. जिस कारण वो अपने कमरे में अकेले रहते थे. दो दिन पूर्व मृतक सुबह ब्रश कर कमरा में चला गया. तब से नहीं निकला. कमरा से दुर्गंध आने लगी, तो उन्होंने इसकी जानकारी वार्ड संख्या एक के पार्षद विनोद कुमार को दी. उन्होंने बताया कि पति हृदय रोग से पीड़ित थे. दो बार हार्ट अटैक आ चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी फॉरेंसिक टीम को दी. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने कई नमूने जुटाये. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिजन व स्थानीय लोगों ने आवेदन देकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें