बन्नो तेरा स्वैगर…से स्वाति ने मचायी धूम
प्रभात खबर की ओर से रविवार को टाउन हॉल में आयोजित अंग गौरव सम्मान समारोह में बॉलीवुड गायिका स्वाति शर्मा के तराने के बीच युवा व बच्चे झूमते रहे.
-प्रभात खबर के अंग गौरव सम्मान समारोह में झूमते रहे युवा व बच्चे
प्रभात खबर की ओर से रविवार को टाउन हॉल में आयोजित अंग गौरव सम्मान समारोह में बॉलीवुड गायिका स्वाति शर्मा के तराने के बीच युवा व बच्चे झूमते रहे. बन्नो तेरा स्वैगर लागे सेक्सी, भागलपुर तेरा स्वैगर लागे सेक्सी…सुनने के लिए श्रोता आखिर तक श्रोता कुर्सी पर डटे रहे.
आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए…गीत के साथ स्वाति मंच पर आयी. उनके मंच पर दिखते ही श्रोताओं के हाथ आसमान की तरफ खड़े होकर हिलने लगे. श्रोताओं की नब्ज को गायिका ने पकड़ा और इसी मिजाज के गाने गाकर वह गीतों के सफर को आगे बढ़ाया. इस बीच लैला मैं लैला, ऐसी हूं लैला, हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला…, बोलो सुबह-शाम, हरे कृष्णा-हरे राम…, दुनिया ने हमको दिया क्या, दुनिया ने हमसे लिया क्या, सबकी हम परवाह करें क्या….बचना ऐ हसीनों…., देखो तो तुझे यार दिल में बजी गिटार…जैसे रोमांटिक गीत से श्रोताओं को झूमाया. इस बीच श्रोताओं ने तनु वेड्स मनु फिल्म में स्वाति के गाये हुए गीत बन्नो तेरा स्वैगर लागे सेक्सी…जोरदार डिमांड की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है