अंग क्षेत्र के लोगों के लिए यह खुशी की खबर है कि भागलपुर जिला तैराकी संघ की ओर से भागलपुर सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तैराकी प्रतियोगिता 11 अगस्त को सैंडिस कंपाउंड के तरणताल-स्विमिंग पूल में कराया जा रहा है. इतना ही नहीं इस तरह की प्रतियोगिता भागलपुर में पहली बार हो रही है. उक्त जानकारी शनिवार को पटल बाबू रोड स्थित एक होटल में संरक्षक सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने दी.
अंग क्षेत्र से निकलेंगे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी : डॉ अजय
मामूली शुल्क देकर प्रतिभागियों का भरना होगा फॉर्म
अंतरराष्ट्रीय तैराक अमित कुमार ने बताया कि इसमें सभी प्रतिभागियों को फॉर्म भरना होगा और मामूली शुल्क देय होगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य तैराकी संघ के सचिव अपने टीम के साथ भागलपुर आएंगे. उन्होंने कहा कि पांच तरह की तैराकी प्रतियोगिता होगी. इसमें पांच आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें 11 साल से 50 वर्ष से अधिक उम्र के तैराक भाग ले सकते हैं. इसके आयोजन में संघ को डॉ अजय का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जीवन जागृति सोसायटी इसमें सह आयोजक की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि खेल संघ के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित कुमार एवं गुलाम नबी आजाद से प्रतियोगिता के संबंध में बात हुई थी. जब वे भागलपुर से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाने के लिए अपना योगदान देने की इच्छा व्यक्त की. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 6205434917-विक्की कुमार, 9572205142- मृत्युंजय कुमार से संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है