19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डा बाढ़ राहत शिविर में भोजन के लिए हुई टेबुल व बेंच की व्यवस्था

शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से हवाई अड्डा बाढ़ राहत शिविर में बाढ़पीड़ितों के लिए भोजन के समय टेबुल व बेंच की सुविधा दी गयी.

शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से हवाई अड्डा बाढ़ राहत शिविर में बाढ़पीड़ितों के लिए भोजन के समय टेबुल व बेंच की सुविधा दी गयी. गुरुवार को बारिश के बीच जमीन पर बैठकर बाढ़पीड़ित भोजन करने को विवश हुए थे. इसे प्रभात खबर के शुक्रवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता से तस्वीर के साथ प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने संज्ञान लेकर टेबुल व बेंच की व्यवस्था की.

पैसा बचाने के लिए भोजन में मिला रहे मीठा सोडा : बाढ़पीड़ित

हवाई अड्डा में अमरी विसनपुर, चौवनिया दियारा, शाहजादपुर, अठगामा आदि से आये सैकड़ों बाढ़पीड़ित बार-बार भोजन में मीठा सोडा मिलाने की शिकायत कर रहे हैं. नुरुद्दीनपुर के अरविंद मंडल ने बताया कि पहले से भोजन में सुधार हुआ है, लेकिन मीठा सोडा मिलाना बंद नहीं किया है. ठेकेदार मीठा सोडा इसलिए मिला रहे हैं कि अधिक से अधिक बिल बनाकर पैसा बचायेंगे और कम से कम भोजन बाढ़पीड़ित करे. मीठा सोडा मिलाने से बाढ़पीड़ित कम से कम भोजन कर पाते हैं. इससे मन भर जाता है और पेट नहीं.

सीओ कुमारी स्मिता ने भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए किया भोजन

बाढ़ राहत शिविर की व्यवस्था का नेतृत्व कर रही जगदीशपुर की सीओ कुमारी स्मिता ने बाढ़पीड़ितों की शिकायत के बाद खुद भोजन बाढ़पीड़ितों के साथ बैठकर किया. कुमारी स्मिता ने कहा कि जो भी शिकायत मिल रही है, उसमें सुधार लाया जा रहा है. पहले पानी की कमी की शिकायत थी, तो टैंकर की संख्या बढ़ा दी गयी. पहले बारिश नहीं हुई थी, तो व्यवस्था ठीक थी. बारिश की उम्मीद नहीं की गयी थी. बारिश के बाद बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने में जुट गये हैं.

चारा के अभाव में दूध में आयी कमी

दुधेला शाहजादपुर की लीला देवी, फाको मंडल आदि ने बताया कि यहां 5000 से अधिक लोग बाढ़पीड़ित हैं. उससे अधिक उनके मवेशी हैं. पहले मवेशियों के लिए चारा बांटा जाता था. इस बार चारा नहीं बांटा गया. साथ ही बताया कि अधिकतर लोगों को तंबू के लिए पॉलीथिन नहीं मिला है.

बॉक्स मैटर

गुरुकुल हाई स्कूल, नाथनगर में मेयर के नेतृत्व में शुरू हुआ कम्युनिटी किचन

मेयर डॉ बसुंधरालाल के नेतृत्व में बाढ़पीड़ितों के लिए गुरुकुल हाई स्कूल, नाथनगर में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया गया. मेयर डॉ बसुंधरालाल, पार्षद संजय सिन्हा समेत अन्य वार्ड के पार्षदों ने बाढ़पीड़ितों के साथ बैठकर भोजन किया. पार्षद संजय सिन्हा ने बताया कि वार्ड 21 अंतर्गत दीपनगर काली ठाकुर लेन व आसपास के बाढ़पीड़ितों के लिए शनिवार को दुर्गा चरण हाई स्कूल परिसर में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें