17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने नवगछिया को किया गौरवान्वित

भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेताओं का सम्मान किया गया

नवगछिया एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेताओं का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सावित्री पब्लिक स्कूल के प्रशासक सुमित साहू, कंचन सिंह, देव कुमार, रामसेवक भगत, पूनम वर्मा, खुशबू कुमारी, अभिषेक चौधरी, संजय कुमार सुमन ने सभी खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और फूलमाला पहना कर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों का नाम शिवम कुमार, प्रिया कुमारी, हरिओम कुमार, जानवीर कुमार, आराध्या सिंह, देवाश्री, मीनाक्षी कुमारी, हिमांशु कुमार, भाग्यलक्ष्मी, आनन्या वात्सल्य, तान्या वात्सल्य, अभय कुमार, सत्यप्रकाश, तन्मय वर्मा, हर्षित कुमार, युवराज कुमार, सहायक कोच बादल कुमार को सम्मानित किया गया. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी 19वीं भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 14 स्वर्ण व तीन रजत पदक अर्जित कर एसपीएस ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विनर का ट्रॉफी प्राप्त किया. जीत पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, घनश्याम प्रसाद, रामकुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, मो नाजिम, मुकेश कुमार सुमन, मोनी कुमारी, सौरभ चौरसिया, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने खिलाड़ियों के प्रति खुशी व्यक्त की.नीट में सफल यशराज को समाज के लोगों ने दी शुभकामनाएंपीरपैंती नगर पंचायत स्थित जगदीशपुर के पप्पू पांडे का पुत्र यशराज पांडे ने नीट की परीक्षा में 691 नंबर लाकर अपने प्रखंड सहित परिजनों को गौरवांवित किया है. रविवार को उनके आवास पर विभिन्न गांवों के लोगों ने पहुंच कर यशराज के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. यशराज पांडे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया. शुभेक्षुओं ने तिलक लगाकर व माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. मौके पर रत्नेश पांडे, अरविंद पांडे, प्रभात कुमार पांडे, प्रेम तिवारी ,कृपा नाथ तिवारी, गांधी तिवारी, सुशील ठाकुर, शशिकांत राय, पशुपति पांडे, बिपेन्द्र पांडे मौजूद थे.

नवगछिया में कैरम कार्यशालाआयोजित

कैरम एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय कैरम कार्यशाला गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल नवगछिया में हुई. उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य लालबाबू राय व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ अनन्त विक्रम, अविनाश कुमार, कंचन सिंह, शिव शंकर कुमार, घनश्याम प्रसाद, संजय कुमार सिंह, अमित कुमार उपस्थित थे. कैरम एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के संयोजक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि कार्यशाला में जूनियर कैरम खिलाड़ियों को कैरम खेल के नियम कानून की जानकारी दी गयी. आगामी माह में जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता नवगछिया में करायी जायेगी. कार्यशाला का उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल के नियम कानून का सही से जानकारी प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें