16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के विभिन्न इलाको में लगा जाम

शहर के विभिन्न इलाको में लगा जाम

शहर में जाम लगने का सिलसिला खत्म नहीं हाे रहा है. मंगलवार को पटल बाबू रोड स्थित शहीद चौक से लेकर खलीफाबाग चौक के बीच भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मिली जानकारी के अनुसर शहीद चौक के समीप आयोजिक एक धार्मिक कार्यक्रम को लेकर वहां लोगों की भीड़ उमड़ गयी थी. जिसकी वजह से वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी आने लगी. और देखते ही देखते दोनों ही सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर महात्मा गांधी पथ पर बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप भी दोपहर के वक्त उस वक्त जाम की स्थिति बन गयी. जब स्कूल में छुट्टी हुई. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला और वाहनों को रेगुलेट कर जाम पर काबू पाया. मिठाई दुकान से बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक स्थित मिठाई दुकान राजदीप स्वीट्स में बाल श्रम विभाग की ओर से की गयी छापेमारी में एक 13 वर्षीय बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया. इस संबंध में बाल श्रम विभाग के जगदीशपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार के लिखित आवेदन पर दुकान संचालक राजेश कुमार के विरुद्ध मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया गया है. टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट मामले में केस दर्ज विगत 23 अगस्त को इशाकचक क्षेत्र में टीकाकरण अभियान चल रहे स्वास्थ्य विभाग के अर्बन आर आई कॉर्डिनेटर अमित कुमार से मारपीट मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में अमित कुमार की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर इलाके के जनप्रतिनिधि के घर पर किराये पर रहने वाले छोटू कुमार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. निर्माणीधीन मकान में चोरी मामले में आरोपित भेजा गया जेल बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक निर्माणाधीन मकान से लाेहे का सामान चोरी करते हुए लोगों ने अभिषेक उर्फ राजा नामक चोर को पकड़ लिया था. मामले में पुलिस ने मकान मालिक के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर मंगलवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें