पैकरों ने निकाला ताजिया, शाहजंगी में किया पहलाम
मुहर्रम की दसवीं तारीख बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की याद में पैकरों ने ताजिया जुलूस निकाला और शाहजंगी स्थित तालाब में परंपरागत तरीके से पहलाम किया.
मुहर्रम की दसवीं तारीख बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की याद में पैकरों ने ताजिया जुलूस निकाला और शाहजंगी स्थित तालाब में परंपरागत तरीके से पहलाम किया. ताजिया जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे, युवा व महिलाओं की भीड़ जुटी रही. कोतवाली स्थित इमामबाड़ा, मौलानाचक, खंजरपुर, मुस्तफापुर, तातारपुर, उर्दू बाजार, लोदीपुर, जगतपुर, गनीचक, मोहद्दीचक चौक, कबीरपुर आदि मोहल्ले से पहलाम के लिए ताजिया जुलूस निकाला गया था. कतारबद्ध होकर ताजिया जुलूस शाहजंगी मैदान पहुंचा, जहां शाम करीब पांच बजे पहलाम किया गया. ताजिया जुलूस को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. ड्रोन सहित पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. दोपहर 2.35 बजे कोतवाली इमामबाड़ा से सैकड़ों की संख्या में पैकरों ने ताजिया जुलूस निकाला. पैकरों ने ताजिया को कंधा दिया और या हुसैन या अली की सदा से शहर गूंज उठा. ताजिया जुलूस को देखने के लिए भागलपुर के अलावा आसपास के लोगों की भीड़ तातारपुर चौक से लेकर मोहद्दीपुर पंखा टोली तक जमा रही. कोतवाली चौक से हजरत इमाम हुसैन के रोज के गुंबदनुमा ताजिया तातारपुर चौक पर पहुंचा. पीछे-पीछे पैकरों का हुजूम या हुसैन या हुसैन या अली या अली की सदा लगाते हुए आगे बढ़े. ताजिया जुलूस मुस्लिम हाई स्कूल समपार, मोहद्दीपुर होते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा. रास्ते में सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से अकीदतमंदों के लिए पेयजल, शरबत आदि की व्यवस्था की गयी थी. कोतवाली चौक का ताजिया सबसे आगे था. इसके बाद मौलानाचक सहित कई मोहल्ला का ताजिया शाहजंगी पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है