चेहल्लुम की तैयारी को लेकर रविवार को मुस्लिम एजुकेशन कमेटी के सभागार में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. इसमें अखाड़ा रूट की समस्या व उसके निदान पर चर्चा की गयी. कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली ने कहा कि अखाड़ा जुलूस अनुशासित तरीके से निकालें. जुलूस से किसी को परेशानी नहीं हो. इसका विशेष रूप से ख्याल रखें. संबंधित थाना से लाइसेंस जरूर लें. चेहल्लुम को लेकर शिया समुदाय का आलम 25 और 26 अगस्त को निकला जायेगा, जबकि 27 अगस्त की सुबह में विभिन्न मुस्लिम मोहल्ला से अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा, जो सराय किला घाट मुर्तजा अली दरगाह पर जायेगा. दोपहर तक अपने-अपने मोहल्ला वापस लौट आयेगा. उसी दिन रात में पहलाम के लिए मुस्लिम मोहल्ला से अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा, शाहजंगी स्थित तालाब में पहलाम होगा. प्रो अली ने बताया कि पहलाम की पूरी प्रक्रिया के क्रम में कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. मुस्लिम हाई स्कूल के मोड़ के पास सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का कैंप लगाया जायेगा. कैंप में सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही परबत्ती की तरफ से आने वाले अखाड़ा जुलूस का भी संबंधित प्वाइंट से निगरानी किया जायेगा. परबत्ती में जिला प्रशासन के साथ-साथ पूजा समिति के सदस्य और मुहर्रम कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी अखाड़ा के साथ-साथ पदाधिकारी व पुलिस की व्यवस्था की जाये. बैठक में डॉ मजहर अख्तर शकील, महबूब आलम, प्रो एजाज अली रोज, तकी अहमद जावेद, रिजवान खान, मिंटू कलाकार, सैयद जियाउल हक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है