14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU Bhagalpur : परीक्षा के एक घंटे बाद बाथरूम जाने के लिए वीक्षक से लेनी होगी अनुमति

टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही पीजी परीक्षा में अब नियम-कानून के सख्ती से पालन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा सके.

टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही पीजी परीक्षा में अब नियम-कानून के सख्ती से पालन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा सके. अब परीक्षा के एक घंटे बाद ही बाथरूम जाने के लिए वीक्षक से अनुमति लेनी होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को लिखित रूप में वीक्षक को देना होगा. इसे लेकर केंद्राधीक्षक ने उक्त सेंटर पर लिखित रूप से निर्देश चिपकाया है. कहा गया है कि अब उक्त केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही कोई परीक्षार्थी बाथरूम जा सकते हैं. इसके लिए वीक्षक के पास आकर अपना नाम व रोल नंबर लिख कर देना होगा. वीक्षक के अनुमति के बाद ही परीक्षार्थी बाथरूम जा सकते हैं. साथ ही कॉपी, प्रश्न पत्र या मोबाइल के साथ बाथरूम में पकड़े जाने पर निष्कासित किया जायेगा. अधीक्षक ने कहा कि कुछ परीक्षार्थी नकल करने के लिए बाथरूम जाने का बहाना बनाते हैं. अब बहानेबाजी नहीं चलेगी. गौरतलब है कि शुक्रवार को पीजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा विवि में शुरू हुई, उसी दिन कुछ छात्र परीक्षा शुरू होते ही खाली कॉपी लेकर बाथरूम चले गये. इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह को मिली, तो उन्होंने परीक्षार्थियों को बाथरूम से बाहर निकाला और उनसे कॉपी ले ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें