एसएम कॉलेज में पठन-पाठन, परीक्षा ड्यूटी, समय का पालन करने सहित कई बिंदुओं को लेकर गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. करीब एक घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही शिक्षक नहीं बरते. लगातार शिकायत मिल रही है कि परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक समय से पहले नहीं आते है. परीक्षा शुरू हो जाने के बाद या कॉपी का क्लास रूम में वितरण होने के बाद शिक्षक ड्यूटी पर पहुंचते है. ऐसे में शिक्षक परीक्षा समय से पहले कॉपी लेकर क्लास रूम जाये. इसके बाद भी शिकायत मिलती है, तो परीक्षा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. बताया कि राजभवन व सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पांच घंटे तक शिक्षकों को कॉलेज में रहना है. इसे लेकर कुलपति ने भी पत्र भेजा है. ऐसे में शिक्षक पांच घंटे तक हरहाल में कॉलेज में उपस्थित रहें. इस बीच में शिक्षक कॉलेज से बाहर नहीं जाये. बताया कि कॉलेज रूटीन के तहत सुबह दस बजे से क्लास आरंभ होगा और शाम 4ं.40 बजे तक चलेगा. जिनका क्लास होगा वह अंतिम घंटी तक कॉलेज में ही रहेंगे. कहा कि नये साल में विवि प्रशासन की उड़नदस्ता टीम कॉलेजों में औचक निरीक्षण करेगी. ऐसे में शिक्षक कॉलेज से गायब रहते हैं. कॉलेज प्रशासन उसे बचा नहीं पायेगी. इसके लिए शिक्षक खुद जिम्मेवार होंगे. कहा कि नये साल में शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाये. कहा कि शिक्षकों को बाहर जाने के लिए छुट्टी लेनी है. इसके लिए तीन दिन पहले आवेदन देने होंगे. ताकि विवि प्रशासन से उनके आवेदन पर अनुमति लिया जा सके. अचानक से छुट्टी मांगे जाने पर नहीं दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है