14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा का हुआ सम्मान, हौसलों को लगे पंख

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों के साथ आये अभिभावकों ने आयोजन की जमकर सराहना की.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों के साथ आये अभिभावकों ने आयोजन की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है. यहां प्रतिभा का सम्मान हुआ. अब हौंसलों को पंख लगेंगे. सेंट जोसेफ से पुत्र प्रज्ञान ने 90 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल, परिवार व समाज का नाम रोशन किया. प्रभात खबर अब उनकी प्रतिभा को सम्मानित करके आगे बढ़ने को प्रोत्साहित कर रहा है.

गौतम आनंद, परबत्ती

————-

पुत्र प्रज्ञान को सम्मानित होते देख बहुत खुशी हुई. पति-पत्नी दोनों प्रभात खबर के समारोह में शामिल हुए बहुत अच्छा लगा. पुत्र का हौंसला बढ़ाने के लिए प्रभात खबर का बहुत-बहुत धन्यवाद.

नीतू कुमारी, परबत्ती

———–

माउंट असीसी से पुत्री सृष्टि ने 10वीं में 95 प्रतिशत अंक लाकर भविष्य की राह को आसान किया, लेकिन प्रभात खबर ने उनकी प्रतिभा को सम्मानित करके सराहनीय कार्य किया.

प्रवीण झुनझुनवाला, एमजी रोड

————-

माउंट असीसी से पुत्री सौम्या अग्रवाल ने 10वीं में 97 प्रतिशत अंक लाया. आगे मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. प्रभात खबर का समारोह बच्चों को प्रेरित करता है.

संजीव कुमार, नया बाजार

————-

सबसे बड़ी बात बच्चों ने मेहनत की. इसके लिए शिक्षक व अभिभावक की अहम भूमिका रही. प्रभात खबर ने बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया.

संदीप झुनझुनवाला, चुनिहारी टोला

———–

बच्चों की इस जर्नी में सबसे अहम भूमिका उनके मेहनत की रही. पुत्री श्रद्धा संस्कृति ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. इसी के बदौलत प्रभात खबर के इस मंच पर आकर सम्मानित हो रही है.

सीमा झुनझुनवाला, चुनिहारी टोला

—————

इस तरह का आयोजन कर न केवल मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. अन्य बच्चों में भी बेहतर करने की प्रेरणा मिल रही है. प्रभात खबर का सराहनीय कदम है.

श्रुति झुनझुनवाला, अभिभावक

————

पोती आशी सिन्हा ने माउंट असीसी से 10वीं में 99 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में टॉपर बनीं. प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में खुद को आने से रोक नहीं सकी.

कमला सिन्हा, वयोवृद्ध अभिभावक

————

आशी के पिता अचलेश सिन्हा पुत्री आशी की सफलता से काफी खुश हैं. आशी ने ओवर ऑल बिहार में टॉप किया, जबकि भागलपुर में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स में टॉपर बनीं. प्रभात खबर का सराहनीय आयोजन है.

कन्नू प्रिया, आदमपुर

—————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें