दरियापुर के नल जल कमीँ को 17 माह से नहीं मिला मानदेय
नल जल ऑपरेटर को पीएचइडी के संवेदक ने पिछले 17 महीना से मानदेय का भुगतान नहीं किया
शाहकुंड दरियापुर पंचायत वार्ड एक, दो, 11 व 12 के नल जल ऑपरेटर को पीएचइडी के संवेदक ने पिछले 17 महीना से मानदेय का भुगतान नहीं किया है, इससे पंप ऑपरेटरों में रोष है. नाराज पंप ऑपरेटरों ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ और मुखिया को आवेदन देकर मानदेय भुगतान की मांग की है. पंप ऑपरेटरों ने शनिवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. पंप संचालक उदय राय ने कहा है कि बीते 14 माह और तीन माह ट्रायल का भुगतान संवेदक ने जानबूझकर नहीं कर रहा है. मानदेय की मांग पर टालमटोल करता है. पंप ऑपरेटरों ने बताया है कि संवेदक की मनमाने से पिछले वर्ष भी पानी की सप्लाई बंद की गयी थी, लेकिन एसडीओ ने नियमित मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया था. दरियापुर के पंप संचालक इस भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई बंद करेंगे, तो लोगों के समक्ष गहरा पेयजल संकट उत्पन्न हो जायेगा. हालांकि पंप ऑपरेटरों के इस मांग पर विभागीय पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. पीएचइडी के एसडीओ अंकित कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो पाया.
नाले का गाद सड़क पर ही छोड़ने से दुकानदार परेशान
नवगछिया बाजार क्षेत्र में नाले से निकले गाद को सड़क पर छोड़ देने से दुकानदार काफी परेशान हैं. नवगछिया नप क्षेत्र में इन दोनों बरसात से पूर्व नालों की सफाई करवायी जा रही है. ऐसे में कई जगहों पर नाले से निकलने वाला कचरा सड़क पर छोड़ दिया जाता है. कई दिनों तक सड़कों पर नाले का गाद रहने से बदबू फैल रही है. दुकानदार व बाजार आने जाने वाले लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही हाल नवगछिया नप क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड का है. तीन-चार दिन पूर्व नाली की सफाई कर नाले से निकला कचरा सड़क पर ही छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे एक सड़क की चौड़ाई कम होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि बरसात के पूर्व नालों की सफाई करवायी जा रही है. कई जगहों पर कचरा बाहर निकाल कर छोड़ दिया गया है. उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. ऐसी जगह से जल्द ही कचरा उठाने के लिए कहा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है