जामा मस्जिद में मुकम्मल कुरान की तरावीह का समापन

जामा मस्जिद में मुकम्मल कुरान की तरावीह का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 7:27 PM

बिहपुर. माह-ए-रमजान का 26वां रोजा पूरा होने के बाद 27वां रोजा की रात बिहपुर जामा मस्जिद में मुकम्मल कुरान शरीफ की आखरी तरावीह का समापन हुआ. बिहार जामा मस्जिद के नायब इमाम हाफिज काडी मो तारीक अनवर ने आखरी तरावीह की नमाज पढ़ाई. तरावीह के समापन पर बड़ी संख्या में लोग धागा, तेल, पानी फूंकवाने मस्जिद पहुंचे थे. खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि माह-ए-रमजान में मुकम्मल कुरान शरीफ को सुनना साहब-ए-कराम की सुन्नत है. तरावीह के बाद बिहपुर गांव के लड़कों की तरफ से शिरनी, सरबत का इंतेजाम था. मौके पर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबू सालेह फरीदी, इरफान आलम, उप प्रमुख ऐनामुल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version