होल्डिंग टैक्स वसूली का 10 करोड़ बढ़ा कर दिया टारगेट, एजेंसी की फूलने लगी सांसें

नगर निगम जिस एजेंसी के माध्यम से होल्डिंग टैक्स वसूल रही है, उसके इस साल के टारगेट में 10 करोड़ की बढ़ोतरी निगम प्रशासन ने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:37 PM

– निगम प्रशासन को भी पता है कि टारगेट नहीं होगा पूरा, फिर भी कर दिया बढ़ोतरी- पिछले साल 40 करोड़ के टारगेट में वसूली हुआ था 19 करोड़ रुपये

– नया टारगेट मिलने के बाद डेढ़ माह में वसूला तीन करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता, भागलपुर

नगर निगम जिस एजेंसी के माध्यम से होल्डिंग टैक्स वसूल रही है, उसके इस साल के टारगेट में 10 करोड़ की बढ़ोतरी निगम प्रशासन ने की है. यानी, एजेंसी के लिए वसूली का नया टारगेट 50 कराेड़ हो गया है. निगम प्रशासन यह बात बखूबी जानता है कि वह किसी कीमत पर इतना होल्डिंग टैक्स वसूल कर नहीं दे सकेगा. बावजूद, 10 करोड़ रुपये बढ़ाकर टारगेट दिया है. इससे एजेंसी की सांसें फूलने लगी है. इस कारणवश वसूली करने में जोर लगा दिया है. इस नये वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबतक डेढ़ महीने में करीब 3 करोड़ तक की वसूली की है. एजेंसी लॉजीकट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल के टारगेट में 10 करोड़ की बढ़ोतरी की है. नया टायगेट इस साल का 50 करोड़ कर दिया है. पिछले साल टारगेट 40 करोड़ रुपये की वसूली का था, जिसमें 19 करोड़ की वसूली हो सकी थी. टारगेट मिलने पर वसूली की शुरुआत अच्छी है. तीन करोड़ तक डेढ़ महीने में वसूली कर ली गयी है. कोशिश की जा रही है कि टारगेट वसूली कर ली जाये.

जलसंकट की परेशानी का किया निदान

वार्ड नंबर- 34 के भीखनपुर भट्टा नलकूप और वार्ड नंबर- 41 में राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी का मोटर पंप लगाकर सप्लाई चालू किया गया है. उक्त दोनों जगह पर अब जलसंकट की परेशानी का हल हो गया है. जलकल शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि लोगों को पानी मिलने लगा है.

वार्ड में अवैध रूप से चल रहे जल व्यापार की सूची तैयार करेगा वार्ड सुपरवाइजर

नगर निगम के कर शाखा के सभी वार्ड सुपरवाइजर को अपने वार्ड में अवैध रूप से चल रहे जल व्यापार की सूची तीन दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है. यह निर्देश नगर आयुक्त ने जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वार्डों में अवैध रूप से बोरिंग कराकर जल व्यापार किया जा रहा है. इससे जल स्तर काफी नीचे जा रहा है. जिससे जल संकट विकराल हो रहा है और आमजनों को जलापूतर्ति में कठिनाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version