24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: होल्डिंग टैक्स असेसमेंट कर पांच करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित

नप के मुख्य पार्षद ने आंतरिक स्रोत को बढ़ाने के लिए की बैठक, दिये कई निर्देश

– नप के मुख्य पार्षद ने आंतरिक स्रोत को बढ़ाने के लिए की बैठक, दिये कई निर्देश- नप के आंतरिक श्रोत में वृद्धि को लेकर एक सप्ताह के अंदर मांगा प्रतिवेदन

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

नगर परिषद क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स का असेसमेंट कर आगामी वित्तीय वर्ष में टैक्स कलेक्शन पांच करोड़ तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शुक्रवार को नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने सिटी मैनेजर, टैक्स दारोगा व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये. मुख्य पार्षद ने बताया कि कर संग्रहण को लेकर डिमांड सही कर असेसमेंट करके निर्धारण किया जायेगा. बैठक में नप के मुख्य पार्षद ने आंतरिक श्रोतों में वृद्धि को लेकर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन मांगा है. उन्होंने कहा कि आंतरिक श्रोतों में वृद्धि के बाद लोगों को कई अन्य सुविधाएं मिलेगी. जिसे लेकर बिंदुवार रिपोर्ट मांगी गयी है. मुख्य पार्षद ने कहा कि टैक्स में डिमांड ही सही नहीं है. जिसे सही कर उस अनुसार संग्रहण पर फोकस किया जायेगा.

अबजूगंज के नये तीन वार्ड में होगा होल्डिंग टैक्स का निर्धारण

राजस्व वृद्धि एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक पांच करोड़, श्रावणी मेला 2025 में राजस्व वृद्धि 50 लाख, ट्रेड लाइसेंस 20 लाख, पूर्व से बड़े बकायेदारों का ब्याज सहित कर संग्रहण पर विशेष जोर दिया गया है. मोबाइल टावर की सूची एवं बकाया राशि की विवरणी, नगर क्षेत्र में फोर जी एवं फाइव जी सेवा के लिए पोल परमिटेड की जानकारी मांगी गयी है. मुख्य पार्षद ने बैठक में नये सैरात की खोज को लेकर निर्देशित किया. मार्ग का वर्गीकरण, अबजूगंज के नये तीन वार्ड में होल्डिंग कर का निर्धारण किये जाने का निर्देश दिया गया.

सब्जी मंडी स्थित दुकानों की मांगी गयी विवरणी

वाहन के रख रखाव को लेकर शेड निर्माण, श्रावणी मेला का राजकीय दर्जा से संबंधित पत्र की मांग के साथ सब्जी मंडी स्थित दुकान की विवरणी में कुल दुकानों की संख्या, कुल किराया की राशि, खाली दुकानों की संख्या की रिपोर्ट मांगी गयी है. मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर परिषद के हर वार्ड में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन में तेजी लाने को लेकर निर्देशित किया गया है. ताकि आंतरिक श्रोतों में वृद्धि हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें