राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी तरुण व्यवसायी शाखा का वार्षिकोत्सव ठाकुरबाड़ी परिसर में हुआ. स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भारतमाता के सुसज्जित गाड़ी के साथ शाखा मैदान से संचलन निकला. मुख्य शिक्षक अखिलेश कुमार व शाखा कार्यवाह ध्रुव गुप्ता के नेतृत्व में बौंसी, रोड जरलाही होते हुए ठाकुरबाड़ी शाखा मैदान पहुंचकर संचलन संपन्न हुआ. यहां स्वयंसेवकों ने योग,आसान,दंड,समता,सूर्य नमस्कार,गीत का प्रदर्शन किया. मंच की अध्यक्षता कर रहे नलिनी रंजन कुमार उपाख्य स्वराज ने कहा कि आज के सामूहिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के प्रदर्शन को देखकर अभिभूत हूं. प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों की संघ की शाखा में अवश्य भेजें. चूंकि शाखा से निकला सर्वगुण संपन्न कार्यकर्ता ही राष्ट्र की उन्नति में सही योगदान कर सकता है.
बौद्धिककर्ता विभाग के बौद्धिक प्रमुख हरविंद नारायण भारती ने कहा कि संघ से संस्कारित होकर निकले लोग राष्ट्र जीवन के सभी दिशाओं को आलोकित कर रहे हैं. धन्यवाद ज्ञापन पवन गुप्त ने किया. कार्यक्रम में सौ से अधिक संख्या में नागरिकों के साथ नगर कार्यवाह राहुल जिलोका,नगर शारीरिक प्रमुख रवि कुमार, जिला घोष प्रमुख उत्तम कुमार , प्रभुदयाल गुप्त व सभी आगंतुकों के साथ साथ भारत माता पूजन व आरती के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी.छाये रहे बादल, मगर बारिश के इंतजार में लोग
बेशक, मॉनसून का आगमन हो गया है. आसमान में काले बादल भी दिख रहे हैं, लेकिन बारिश की बूंद के लिए किसान व आम आदमी तरस रहे हैं. खासकर किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं. बारिश होगी तो वह बिचड़े के लिए धान की बिजाई करेंगे और आम लोगों को ऊमस से राहत मिलेगी. रविवार को जिला का अधिकतम तापमान 35.5 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहे.एक से पांच जुलाई के बीच जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी, लेकिन ऊमस का प्रभाव जारी रहेगा. एक से चार जुलाई के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, इस दौरान पूवी हवा चलेगी व हवा की गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार किसानों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों व धान के बिचड़ों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते है. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी भी लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है