26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स घोटाले में संलिप्त टैक्स कलेक्टर ने डॉक्टर से किया फर्जीवाड़ा

होल्डिंग टैक्स के घोटाले में संलिप्त टैक्स कलेक्टर अशोक मंडल का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है.

होल्डिंग टैक्स के नाम पर 23 हजार रुपये लेकर हुआ चंपत, डॉक्टर ने मेयर से कार्रवाई करने की लगायी गुहार

वरीय संवाददाता, भागलपुर

होल्डिंग टैक्स के घोटाले में संलिप्त टैक्स कलेक्टर अशोक मंडल का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. उन्होंने होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस के लिए शहर के एक नर्सिंग होम की प्रसिद्ध डॉक्टर से 23 हजार रुपये लेकर रख लिया है. रुपया लेने के बाद से वह डॉक्टर से संपर्क नहीं कर रहा है. इसके बाद नर्सिंग होम की ओर से मेयर को पत्र लिखा गया है, जिसके माध्यम से मामले से उन्हें अवगत कराते हुए उक्त कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.

इस संबंध में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने बताया कि उक्त कर्मी अशोक मंडल है. अशोक के खिलाफ होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने का आरोप है. मेयर ने बताया कि फर्जीवाड़ा की जानकारी नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह को दी है. मेयर को बताया गया कि करीब एक माह पहले अशोक कुमार मंडल ने उनसे वार्षिक होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस के लिए 23 हजार रुपये लिये. कुछ दिन बाद से उनका फोन स्विच ऑफ के साथ पहुंच से बाहर बता रहा है. इस वजह से उन्हें काफी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी है. मेयर से आग्रह किया है कि अशोक मंडल को तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. इधर, नगर निगम के अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच कराई जायेगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

अशोक मंडल के खिलाफ 31.71 लाख घोटाले की चल रही जांच

होल्डिंग टैक्स कलेक्टर अशोक मंडल के खिलाफ पहले से ही होल्डिंग टैक्स का करीब 31.71 लाख रुपये घोटाले की जांच चल रही है. नगर निगम ने घोटाला करने वाले दो तहसीलदारों अशोक मंडल व गोपाल दत्त ठाकुर के वेतन पर रोक लगायी है और घोटाले की रकम जमा करने का निर्देश है. कुछ महीने पहले ही टैक्स कलेक्टर अशोक मंडल पर 31 लाख 71 हजार 09 रुपये, गोपाल दत्त ठाकुर ने 08 लाख 82 हजार 65 रुपये की राशि गबन करने का मामला उजागर हुआ था. इसमें उन्होंने कुछ राशि जमा भी की है. इसके बाद बाकी रकम जमा करने के लिए कई बार उन्हें रिमाइंडर भी भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें