14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक शिक्षिका को लेकर फरार, ग्रामीणों में रोष

उत्क्रमित उवि सौर कहलगांव में कार्यरत एक शिक्षक ने उसी विद्यालय की एक शिक्षिका को लेकर फरार हो गया है

उत्क्रमित उवि सौर कहलगांव में कार्यरत एक शिक्षक ने उसी विद्यालय की एक शिक्षिका को लेकर फरार हो गया है. शिक्षिका के पिता ने कहलगांव थाना में आवेदन दिया है. नालंदा जिला शिवपुरी रामचंद्रपुर के कपिलदेव प्रसाद की पुत्री अंजली कुमारी(26) बीपीएससी से शिक्षिका के पद पर चयनित हुई थी और नौ माह से सौर स्कूल में पदस्थापित थी. कहलगांव पूरब टोला में डेरा लेकर मां एवं अन्य के साथ रहती थी. प्रतिदिन सुबह में स्कूल जाती थी शाम में लौटकर आ जाती थी. दो सितंबर को स्कूल गयी थी. वापस नहीं लौटी. पता चला कि उसी विद्यालय के शिक्षक परबत्ता थाना जमुनिया के चंद्रशेखर यादव शादी की नीयत से बहला फुसलाकर कर भागकर ले गया है. इस घटना से सौर गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है.

पूर्व विधायक बने भाजपा के सक्रिय सदस्य

विधानसभा के पूर्व विधायक अमन कुमार ने भाजपा के सदस्यता अभियान में सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया है. उन्होंने गत विधानसभा चुनाव में पार्टी से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. पार्टी से उन्हें निलंबित करने की खबर प्रकाश में आयी थी, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने पश्चाताप करते हुए लगातार क्षेत्र में लोगो से भाजपा के रूप में संपर्क बनाये रखा व लोगों के सुख-दुख में भागीदारी निभाते दिखे..पूर्व विधायक ने कहा कि सक्रिय सदस्य के रूप में अपना योगदान शुरू किये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व उनकी विकास की नीतियों से हमेशा प्रेरित रहे हैं. पीरपैंती विधानसभा में लगातार भ्रमण कर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया जा रहा है. भाजपा के निशांत पांडे, अमरजीत कुमार, पंकज सिंह, मो फजलुल बारी, मो सद्दाम,गुड्डू झा, मुकेश गोस्वामी, नारायण साह व कई नेताओं ने पूर्व विधायक को बधाई दी.

तरैटा में चहारदीवारी व शौचालय का उद्घाटन

भीरखूर्द पंचायत वार्ड एक तरैटा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 की चहारदीवारी व शौचालय का उद्घाटन किया गया. चार लाख 30 हजार की लागत से निर्माण के बाद बुधवार को बीडीओ संजीव कुमार व भीरखूर्द पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. मुखिया ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में निर्माण के बाद अब बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी. बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधा व लोहिया स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. स्वच्छता शुल्क राशि समय पर भुगतान करने की ग्रामीणों से अपील की. मौके पर विवेकानंद, मुक्ति कुमार, डेजी कुमारी, बेबी कुमारी, परशुराम सिंह, गोरेलाल, अमित, राजेश कुमार व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें