9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शांतिपूण हुआ

बीपीएससी के बैनर तले तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शनिवार काे जिले के 22 सेंटर पर आयोजित किया गया. यह परीक्षा रविवार को भी होगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे चली. कुल 10059 छात्रों का सेंटर बनाया गया था.

बीपीएससी के बैनर तले तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शनिवार काे जिले के 22 सेंटर पर आयोजित किया गया. यह परीक्षा रविवार को भी होगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे चली. कुल 10059 छात्रों का सेंटर बनाया गया था. इसमें 7173 उपस्थित व 2866 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला प्रशासन से जारी रिपोर्ट के आधार पर सभी सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुआ. —————— कुछ छात्रों का छूटा परीक्षा – जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, सीएमएस स्कूल, बीएन कॉलेज सहित अन्य केंद्रों पर दिन के 11 बजे के बाद अभ्यर्थी पहुंचे थे. जबकि बीपीएसी से पूर्व से निर्धारित सुबह 10.30 बजे तक ही सेंटर में प्रवेश दिया जाना था. लेट से आने पर उन छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया. सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलने से छात्र नाराजगी जाहिर की. केंद्राधीक्षकों ने बताया कि कुछ छात्र ऐसे थे, जो 11.05 बजे आये थे. उनके प्रवेश को लेकर मजिस्ट्रेट ने आयोग से दिशा निर्देश मांगा. लेकिन 11 बजे के बाद किसी भी छात्रों के प्रवेश पर रोक था. ———————- गणित ने किया परेशान – एमएस कॉलेज से परीक्षा देकर निकले छात्र अभय कुमार व सुमन कुमार ने बताया कि गणित से पूछे गये सवाल उलझाने वाला था. जबकि अन्य विषयों से पूछे गये सवाल आसान थे. कुल मिलाकर परीक्षा अच्छा गया है. ————————————- 19 सेंटर पर आज होगी परीक्षा – रविवार को 19 सेंटर पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा होगी. कुल 8,619 परीक्षार्थी के लिए सेंटर बनाया गया है. जबकि 22 जुलाई को कुल 7,545 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि 22 जुलाई को सुबह 9.30 से 12 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक छात्रों को सेंटर पर प्रवेश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें