अकबरनगर. कन्या प्रावि अकबरनगर में शनिवार को हाजिरी बना कर स्कूल से शिक्षिका बिसेखा कुमारी गायब थी. स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षी कर्मी बीआरपी खुशनुमा से गायब रहने वाली शिक्षिका बिसेखा कुमारी ने दुर्व्यवहार कर धक्का मुक्की कर मारपीट करने का प्रयास किया. शिक्षिका ने पदाधिकारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. शनिवार को 6:30 बजे निरीक्षण कर्मी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंची. पहली बार जब निरीक्षण कर रहे थे, तो स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे. सभी शिक्षकों का निरीक्षण पदाधिकारी ने सेल्फी फोटो लिया. दूसरा स्कूल निरीक्षण करने चली गयी. इस दौरान निरीक्षण कर रहे बीआरपी को पता चला कि सेल्फी देने के बाद स्कूल कर शिक्षिका बिसेखा कुमारी स्कूल छोड़ कर घर चली गयी. सूचना मिलते ही निरीक्षण पदाधिकारी 7:30 बजे पुनः स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गयी. निरीक्षण के दौरान शिक्षिका बिसेखा कुमारी स्कूल से गायब पायी गयी. निरीक्षण करने पहुंची बीआरपी जांच पड़ताल कर कन्या मवि श्रीरामपुर का निरीक्षण करने पहुंच गयी. गायब शिक्षिका को सूचना मिला कि पुनः स्कूल का निरीक्षण करने पदाधिकारी आये है. शिक्षका स्कूल पहुंच गयी. स्कूल में गायब शिक्षिका ने निरीक्षण पदाधिकारी की खोजबीन कर कन्या मवि पहुंच गयी. निरीक्षण पदाधिकारी स्कूल की जांच पड़ताल कर रही थी. इस दौरान शिक्षिका बिसेखा कुमारी निरीक्षण पदाधिकारी से उलझ गयी. शिक्षिका ने पदाधिकारी से मारपीट करने पर उतारू हो गयी. हाजिरी बनाने का दबाव बनाने लगी. जब पदाधिकारी ने स्कूल से गायब रहने और हाजिरी बनाने से इंकार किया, तो शिक्षिका मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगी. कन्या मवि के शिक्षकों ने आक्रोशित शिक्षिका को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. स्कूल की शिक्षिका उतेजित होकर उलझ गयी. उसको बताया गया कि ऐसी हरकत नहीं करना है. हाजिरी बनाने का दबाव दिया, लेकिन जो शिक्षक स्कूल में मौजूद थे. उसका सेल्फी फोटो लेकर वरीय पदाधिकारी को भेज दिया गया है. पूरे मामले की जानकारी बीआरसी में पदाधिकारी को दी गयी है. खुशनुमा,बीआरपी, सुलतानगंज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है