कोरोना ड्यूटी में तैनात शिक्षक पॉजिटिव, संपर्क में आने से संक्रमित होने की आशंका

नाथनगर में फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसबार कोरोना ने शिक्षक को अपनी चपेट मे लिया है. पॉजिटिव मरीज कोरोना काल में मुस्लिम माइनोरिटी काॅलेज में बतौर मजिस्ट्रेट तैनात हैं. वह बाहर से आ जा रहे मजदूरों को लाने व भेजने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2020 12:40 AM

नाथनगर : नाथनगर में फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसबार कोरोना ने शिक्षक को अपनी चपेट मे लिया है. पॉजिटिव मरीज कोरोना काल में मुस्लिम माइनोरिटी काॅलेज में बतौर मजिस्ट्रेट तैनात हैं. वह बाहर से आ जा रहे मजदूरों को लाने व भेजने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

शिक्षक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नुरपुर का रहनेवाला है तथा बरारी आइटीआइ कॉलेज में पदस्थापित हैं. वह रोजाना टमटम चौक से ऑटो व टोटो पकड़ मुस्लिम माईनोरिटी कॉलेज वाहन कोषांग ड्यूटी करने जाते थे. 26 मई को ड्यूटी के दौरान बारिश में वह भीग गये थे. उन्हें सर्दी व फीवर हो गया.

वरीय अधिकारी के निर्देश पर उन्होंने शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास में अपना सैंपलिंग कराया, जिसमे शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. नाथनगर रेफरल अस्पताल की टीम ने उनसे पूछताछ की. आशंंका है कि ड्यूटी आने-जाने के दौरान वह कई यात्रियों के संपर्क में भी आये हैं.

इसके अलावा गांव व घर के कई लोगों से संपर्क हुआ होगा. आशंका यह भी है कि ड्यूटी के दौरान प्रवासी मजदूरों को बसों से संबंधित जिले व प्रखंड में भेजने के दौरान वह संक्रमित हो गये. उनके चेन में काफी लोगों के आने की आशंका है.

नाथनगर सीओ राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच टीम के आने के बाद पॉजिटिव युवक को मायागंज आइसोलेशन वार्ड में भेजा जायेगा. उसके परिजनों समेत संपर्क में आये अन्य लोगों को चिह्नित कर सैंपलिंग के लिए भेजा जायेगा. वरीय अधिकारी के निर्देश पर उसके घर के तीन किलोमीटर की परिधि में कंटेंनमेंट जोन बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version