Bhagalpur News : ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर जिला में शिक्षकों के साथ हो रही है ठगी

जिले में इन दिनों ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर शिक्षकों के साथ ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. मालूम हो कि बीपीएससी के दोनों चरण में बहाल हुए शिक्षकों की पोस्टिंग सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:35 AM

जिले में इन दिनों ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर शिक्षकों के साथ ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. मालूम हो कि बीपीएससी के दोनों चरण में बहाल हुए शिक्षकों की पोस्टिंग सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में की गयी है. इनमें अधिकांश शिक्षक बाहर के हैं, इसलिए वे शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में आना चाह रहे हैं. जबकि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षक भी आये दिन होने वाली पोस्टिंग को लेकर संशय में हैं. शहरी क्षेत्र में पोस्टिंग की चाहत रखने वाले शिक्षक ठगों के निशाने पर है.

ठगी के मामले आ रहे हैं सामने

जिले में अब तक दो शिक्षिकाओं से 25000 और 20000 रुपये ठगे जा चुके हैं. इनमें से एक शिक्षिका गोराडीह प्रखंड में उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है. जबकि दूसरी शाहकुंड प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. दोनों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अगर नाम छपेगी तो विभाग के साथ-साथ घर और समाज और स्कूल में भी बदनामी होगी. उन्होंने बताया कि 16 मई को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के बाहर ठगी हुई है. पटना के शिक्षा विभाग के कर्मी के नाम पर आनलाइन पैसा लिया गया. शिक्षिकाओं ने बताया कि उनकी मुलाकात जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर के रास्ते के किनारे एक चाय की दुकान पर ठग से मुलाकात हुई थी. मनचाही जगह पर पोस्टिंग के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की बात थी. लेकिन, पहली किस्त में राशि लेने के बाद से उक्त ठग का नंबर ही नहीं मिल रहा है और न ही वह शिक्षा विभाग कार्यालय के आसपास दिखता है.

ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगी है रोक: शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर जारी किये गये निर्देश के अनुसार वर्तमान में किसी भी प्रकार के ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगा दी गयी है. पहले सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा. इसके लेकर पिछले दिनों डीईओ राजकिशोर शर्मा द्वारा पत्र भी जारी किया गया था. डीईओ ने बताया कि सक्षमता परीक्षा की पोस्टिंग साफ्टवेयर के माध्यम से की जानी है. अगर इसमें कोई व्यक्ति यह दावा करता है कि वह मनचाही पोस्टिंग दिला सकता है तो वह सरासर गलत है. शिक्षक ऐसे लोगों से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version