Bhagalpur News : राघोपुर टीकर स्कूल दो दिनों से बंद, दबंगों के डर से स्कूल नहीं आ रहे शिक्षक
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र का मध्य विद्यालय राघोपुर टीकर दो दिनों से बंद है. शिक्षकों का आरोप है कि स्थानीय दबंग हथियार लेकर स्कूल आये थे और शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी थी.
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र का मध्य विद्यालय राघोपुर टीकर दो दिनों से बंद है. शिक्षकों का आरोप है कि स्थानीय दबंग हथियार लेकर स्कूल आये थे और शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी थी. घटना के बाद एचएम समेत सात शिक्षकों ने स्कूल में ताला लगा दिया और सुरक्षा की खातिर एसएसपी, डीइओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों से गुहार लगायी है. गुरुवार को एचएम समेत सभी शिक्षक बीआरसी नाथनगर पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. एचएम अजब लाल दास ने बताया कि 20 अगस्त को दोपहर में एक स्थानीय अपराधी हथियार लेकर स्कूल के बाहर आ धमका और खिड़की के पास खड़े होकर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत छात्राओं को गाली देने लगा. एचएम ने जब पूछा, तो आरोपित ने कहा मेरे कमर में हथियार है, बाहर निकलकर कर देखो, आज तुमको जान से मार देंगे.
112 डायल पुलिस की निगरानी में स्कूल की निकली छात्राएं और शिक्षक
शिक्षकों ने बताया कि अपराधी के भय के कारण बच्चे और शिक्षक कमरे में बंद हो गये. स्थानीय पुलिस समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी और 112 नंबर डायल को अवगत कराया. शाम साढ़े पांच बजे के करीब डायल 112 की टीम पहुंची, लेकिन तबतक आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस की निगरानी में छात्र-छात्राएं और शिक्षक अपने घर गये. शिक्षकों के अनुसार पहले भी स्कूल में बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी. थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि मामले की जानकारी एचएम ने फोन कर दी है. घटना की जांच के लिए पदाधिकारी को स्कूल भेजा गया था. आवेदन मिला है, लेकिन उसमें किसी का नाम नहीं है. शिक्षकों ने भी किसी बदमाश का नाम नहीं बताया है. वहीं, बीइओ कुमार मनोज ने बताया कि एचएम और सभी स्कूली शिक्षकों ने संयुक्त रूप से मामले की लिखित शिकायत की है. वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. जो भी मार्गदर्शन मिलेगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है