सक्षमता परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने मंगलवार की देर शाम जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ कार्यालय के बाहर हंगामा किया और नारेबाजी की. डीपीओ कार्यालय और गेट के बाहर करीब 300 की संख्या में शिक्षक जमा थे. उनका कहना था कि 23 अगस्त को पटना में उनकी सक्षमता परीक्षा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उन लोगों ने 16 तारीख को ही आवेदन किया था, लेकिन 20 अगस्त तक उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला. जिले के सभी प्रखंडों से शिक्षा विभाग कार्यालय एडमिट कार्ड लेने आये थे. सुबह करीब नौ बजे से ही वे लोग डीपीओ स्थापना कार्यालय के बाहर एडमिट कार्ड लेने के लिए हैं. कार्यालय से कहा जा रहा था कि कभी आधे घंटे में मिलेगा, तो कभी कहा जा रहा था कि एक घंटे में एडमिट कार्ड दिया जायेगा. यह कह-कह कर उनलोगों को रात करीब आठ बजे तक विभाग से एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया. सक्षमता परीक्षा के लिए दो हजार से अधिक शिक्षकों ने किया है आवेदन जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए जिले से 2032 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1958 शिक्षकों का आवेदन विभाग की ओर से सत्यापित किया गया है, जबकि शेष शिक्षकों के आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है. 147 शिक्षकों को मिला एडमिट कार्ड विभाग से बताया गया कि 23 तारीख को जिन शिक्षकों की परीक्षा होनी है, उनमें से 147 शिक्षकों को मंगलवार को बिजली खराब होने से पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया था. सूत्रों के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले ही कार्यालय में बिजली सुधार का काम कराया गया था. मंगलवार को बिजली कनेक्शन में अचानक खराब आ गयी, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसी बीच इनवर्टर भी बैठ गया. ऐसे में एडमिट कार्ड अपलोड करने का काम बाधित रहा. 23 को होनी वाली परीक्षा के लिए बुधवार को दिया जायेगा एडमिट कार्ड : डीपीओ डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने कहा कि जिन शिक्षकों की 23 अगस्त को सक्षमता परीक्षा है. केवल उन शिक्षकों को बुधवार को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ ही जिनकी परीक्षा 24 अगस्त को है, उनको 22 अगस्त को एडमिट कार्ड दिया जायेगा. बिजली कनेक्शन में खराबी के कारण एडमिट कार्ड का काम नहीं किया जा सका. इसी बीच दो दिनों की छुट्टी के कारण भी काम प्रभावित रहा. मंगलवार को सभी प्रखंड के शिक्षक एडमिट कार्ड के लिए कार्यालय पहुंच गये. इससे काम करने में अफरा-तफरी मची रही. शिक्षकों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है