20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, शोक

वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से मृत शिक्षक लक्षण यादव का पार्थिव शरीर सोमवार 2:00 बजे एंबुलेंस से घोघा बाजार स्थित उनके आवास पहुंचा

वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से मृत शिक्षक लक्षण यादव का पार्थिव शरीर सोमवार 2:00 बजे एंबुलेंस से घोघा बाजार स्थित उनके आवास पहुंचा. शिक्षक का अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. क्षेत्र के शिक्षक व छात्र-छात्राओं की भीड़ ज्यादा थी. सोमवार शाम को घोघा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र विशाल कुमार ने दी. दिवंगत शिक्षक अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री व पत्नी संध्या देवी को छोड़ गये. शिक्षक सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते थे. कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे. सरस्वती नाट्य कला परिषद घोघा बाजार के ब्रह्मेंद्र नारायण द्विवेदी, संजय यादव, बब्लू यादव, पप्पू यादव, दिवेश पाठक, बिनोद यादव, श्याम यादव, टुनटुन साह ने शोक प्रकट किया व पक्की सराय स्कूल में शोक सभा हुई. आसपास के विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि दी.

पुत्र के लापता होने से परिजन परेशान

मिरहट्टी गांव से कोलकाता कमाने गये एक युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मिरहट्टी गांव के कंपनी यादव के पुत्र दिवाकर यादव के गुम होने से परिजन परेशान है. पिता ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से पुत्र की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगायी है. पिता ने पुलिस को बताया कि चार माह पूर्व अपने ससुराल वालों के साथ कमाने कोलकाता गया था, जहां से बेटा लापता हो गया. बेटा के साला का कहना है कि हमारे यहां से घर मिरहट्टी जाने की बात कह कर निकला था. घर नहीं पहुंचने पर परिवार वाले चिंतित है. परिजन ने आशंका जाहिर की है कि ससुराल वाले ही साजिश के तहत बेटा को लापता कर दिया है. लापता युवक की पत्नी से पुलिस पूछताछ की. पत्नी बार-बार पुलिस से पति की बरामदगी का गुहार लगा रही थी. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें