16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वर डाउन रहने से 48 शिक्षकों की नहीं हुई काउंसिलिंग

बरारी स्थित डीआरसी में दूसरे दिन मंगलवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई. इसमें कुल 119 शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी थी,

बरारी स्थित डीआरसी में दूसरे दिन मंगलवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई. इसमें कुल 119 शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन 23 शिक्षक अनुपस्थित रहे. जबकि 96 शिक्षक पहुंचे थे. इसमें 48 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गयी. वहीं, दोपहर दो बजे के बाद से पोर्टल का सर्वर डाउन रहने के कारण 48 शिक्षकों की काउंसिलिंग नहीं हो पायी.

डीपीओ स्थापना देव नारायण पंडित ने कहा कि मुख्यालय से आये शेड्यूल के अनुसार शिक्षकों की काउंसिलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि 48 शिक्षकों की काउंसिलिंग सर्वर डाउन रहने के कारण नहीं हो सकी. विभागीय निर्देश के बाद में उनकी काउंसिलिंग की तिथि घोषित की जायेगी.

——————————

पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस की हुई सफाई

टीएमबीयू के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टलों के कैंपस की साफ-सफाई मंगलवार से शुरू हो गयी है. इस दौरान जेसीबी से जमीन को समतल कराया गया है. रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर हॉस्टलों में जेसीबी लगाकर सफाई करायी जा रही है. कैंपस के खाली जमीन पर वॉलीबॉल व बैडमिंटन कोट बनाया जायेगा, ताकि हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेले भी सके. बताया कि आने वाले दिनाें में सभी पुरुष व महिला हॉस्टलों की बुनियादी सुविधा को सुदृढ़ किया जायेगा. इस दिशा में भी योजना बनायी जा रही है.

—————-

भागलपुर के खिलाड़ियों ने जीते छह पदक

पटना में बिहार राज्य जूडो संघ के बैनर तले आयोजित हुए राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता भागलपुर के खिलाड़ियों ने छह पदक जीता है. सभी खिलाड़ी चुनिहारी टोला स्थित द इंस्टिट्यूट ऑफ स्नेक फिस्ट मार्शल आर्ट के हैं. पदक जीतने वालों में अनन्या राज, निशांत राज, प्रणव ज्योति, अमन कुमार, शीर्ष कुमार व अमित कुमार ने कांस्य पदक जीता है. जिला जूडो संघ के संरक्षक हैंसी सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष बैजनाथ यादव, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, महासचिव रोहित खेतान, सचिव जयंतो राज, विकास बाजोरिया सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें