Loading election data...

प्रमोशन लेकर टीएमबीयू में शिक्षकों का आमरण अनशन शुरू

टीएमबीयू में प्रमोशन की मांग को लेकर मंगलवार से शिक्षकों का आमरण अनशन कार्यक्रम शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:34 PM

टीएमबीयू में प्रमोशन की मांग को लेकर मंगलवार से शिक्षकों का आमरण अनशन कार्यक्रम शुरू हो गया. शिक्षकों के समर्थन में सिंडिकेट सदस्य सह एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह, सीनेटर डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, मुजफ्फर अहमद, डॉ आनंद शंकर, डॉ अमित रंजन सिंह, डॉ आनंद कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, कर्मचारी महासंघ के सुशील मंडल सहित सेवानिवृत शिक्षक व कर्मचारी भी समर्थन में अनशन स्थल पर बैठें. मौके पर सिंडिकेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने शिक्षकों के प्रमोशन में हो रही देरी को लेकर विवि प्रशासन पर जमकर हमला बोला. विवि के कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल भी उठाया. उन्होंने कहा कि हर काम में गड़बड़ी हो रही है. उन्हें सारे चीजों के बारे में जानकारी है. बिना नाम लिये कहा कि कुछ लोग अपने लाभ लेने के लिए विवि को गलत राह की तरफ ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन शिक्षकों को प्रमोशन देने में क्यों अनाकानी कर रहा है. इस बात पर नाराजगी जताते हुए कि प्रमोशन मामले में विवि प्रशासन कैसे कमेटी बनाकर शिक्षकों से वार्ता करने के लिए भेजा है. विवि प्रशासन शिक्षकों को अविलंब प्रमोशन दें. वहीं, सीनेट सदस्यों ने कहा कि विवि में मनमाना रूप से काम किया जा रहा है. सालों से प्रमोशन के नाम पर केवल शिक्षकों को ठहलाने का काम किया जा रहा है. विवि प्रशासन के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शिक्षकों के समर्थन में सभी सीनेट सदस्यों का समर्थन जारी रहेगा. बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को विवि प्रशासन की कमेटी व शिक्षक प्रतिनिधि की प्रमोशन मामले में वार्ता हुई थी. लेकिन कुछ बिंदुओं पर समझौता नहीं होने से वार्ता विफल हो गया था. उधर, अनशन पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि प्रमोशन मिलने तक उनलोगों का कार्यक्रम जारी रहेगा. इस बार प्रमोशन मामले में शिक्षक आरपार के मूड में है. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ पवन सिंह, प्रो अर्जुन सिंह, प्रो गुरुदेव पोद्दार, प्रो बिहारी लाल चौधरी, अमरेंद्र झा आदि मौजूद थे. ———————– आमरण अनशन पर ये बैठे – विवि के धरना स्थल पर प्रमोशन की मांग को लेकर शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार हिंद, डॉ बद्री झा, डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ उमेश प्रसाद नीरज व डॉ निशांत सिंह आमरण अनशन पर बैठे हैं. इससे पहले शिक्षकों ने पीजी गांधी विचार विभाग स्थित गांधी जी की आदमकद प्रतिमा व तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद धरना स्थल पर पहुंचे. ——————————————– बोंले कुलपति – प्रमोशन को लेकर मेरे मन में नौ-छौ या पेंच नहीं – प्रमोशन मामले को लेकर विवि की तरफ से प्रतिनिधि ने शिक्षकों के साथ वार्ता की, जो विफल रहा. इसमें विवि का किया कसूर है. शिक्षकों से आग्रह किया गया था कि कुलाधिपति आ रहे है. सहयोग करे. लेकिन शिक्षकों ने इसी समय का चुना, जो गलत है. शिक्षकों को प्रमोशन मिलना चाहिए. हमेशा से बोलता आ रहा हूं. इसे लेकर मेरे मन में नौ-छौ या पेंच नहीं है. प्रमोशन की प्रक्रिया होती है. शिक्षक कहते है कि आज ही सूची जारी करे. इस संबंध में क्या करे. मेरी मजबूरी है. नियम का पालन नहीं होने पर बाद में विवाद होगा. कुलपति ने कहा कि विवि में पहले भी प्रमोशन हुए है .कितना विवाद रहा है. दूसरे विवि में भी प्रमोशन को लेकर बहुत सारे विवाद हुए है. ये सारी बातें सभी को पता है. ऐसे में प्रमोशन की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से करते हुए शिक्षकों को दिया जायेगा. ताकि इसे लेकर भविष्य में कोई विवाद नहीं रहे. उन्होंने कहा कि नियम का पालन करते हुए शिक्षकों को प्रमोशन दिया जायेगा. विवि प्रशासन इसे लेकर संकल्पित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version