प्रमोशन को लेकर शिक्षक बड़े आंदोलन के मूड में

टीएमबीयू के शिक्षकों ने प्रमोशन की मांग को लेकर बड़े आंदोलन करने के मूड में है. इसे लेकर अंदर ही अंदर तैयारी चल रही है.इस बाबत सीनेट सदस्यों से आंदोलन को सफल बनाने के लिए समर्थन अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:15 PM

टीएमबीयू के शिक्षकों ने प्रमोशन की मांग को लेकर बड़े आंदोलन करने के मूड में है. इसे लेकर अंदर ही अंदर तैयारी चल रही है.इस बाबत सीनेट सदस्यों से आंदोलन को सफल बनाने के लिए समर्थन अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को शिक्षक संगठन यूडीटीए के सचिव विवेक हिंद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद से उनके आवास पर मुलाकात किया. आंदोलन को सफल बनाने के लिए उन्हें आवेदन भी सौंपा. मौके पर सीनेटर मुजफ्फर अहमद ने कहा कि शिक्षकों को समय पर प्रमोशन ना देना विश्वविद्यालय की उदासीनता एवं लापरवाही को प्रदर्शित करता है. ऐसे में अपने अधिकार के लिए शिक्षक समुदाय द्वारा आंदोलन करना सही है. उन्होंने कहा कि कुलपति से उक्त मामले में त्वरित एवं सकारात्मक पहल करने के लिए कहा है. वहीं, सीनेटर डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि शिक्षकों को प्रमोशन मिलना उनका हक है. विवि प्रशासन इसे मिल बैठ कर शॉट आउट करे. ताकि शिक्षकों को प्रमोशन मिल जाये. दूसरी तरफ सीनेट सदस्य अरविंदाक्षण एम ने भी कुलपति को पत्र लिखकर कहा कि शिक्षकों का प्रमोशन का मामला सालों से अटका है. विवि में कार्यरत शिक्षकों ने वर्षों से अपने विषय में उत्कृष्टता प्राप्त की है और शिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कई शिक्षक अपनी सेवाओं के दौरान शोध और शिक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे न केवल छात्रों को लाभ हो रहा है, बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ रही है. ऐसे में शिक्षकों का प्रमोशन की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाये. उधर, कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने 12 नवंबर को विवि में प्रमोशन की मांग को लेकर शिक्षकों के आमरण अनशन का समर्थन किया है. साथ ही कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ कर्मियों को भी प्रोन्नति दिया जाये. साथ ही कर्मचारियों को एसीपी व एमएसीपी एवं डीए का 16 फीसदी का एरियर का भी भुगतान किया जाये. कर्मचारी नेता ने कहा कि 12 नवंबर को कॉलेजों के सभी कर्मचारी शिक्षकों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. बता दें कि विवि में दो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुलाधिपति 14 व 15 नवंबर को विवि में रहेंगे. वहीं, यूडीटीए के सचिव विवेक कुमार हिंद ने कहा कि प्रमोशन की मांग को लेकर आमरण अनशन कार्यक्रम 12 नवंबर को विवि में निर्धारित है. इसे लेकर पूर्व में ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के यहां आवेदन दिया गया है. स्थानीय थाना में भी आवेदन दिया गया है. शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से मांगों को लेकर आमरण अनशन कार्यक्रम करेंगे. शिष्टमंडल में डॉ अमित रंजन सिंह, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ रवि शंकर चौधरी आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version