Bhagalpur News : महापंचायत में शिक्षकों ने 10 सूत्री मांगों का किया समर्थन
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने रविवार को समाहरणालय के सामने बैठक कर शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित 10 सूत्री मांगों का समर्थन किया.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने रविवार को समाहरणालय के सामने बैठक कर शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित 10 सूत्री मांगों का समर्थन किया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता कर रहे थे, जबकि कार्यक्रम का विषय प्रवेश जिला सचिव श्यामनंदन सिंह ने कराया. बैठक में ब्रजराज चौधरी, अनिल कुमार दीपक, सोमेश्वर प्रसाद यादव, चक्रधर मंडल, पंकज कुमार शर्मा, चितरंजन प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, अरविंद साह, योगेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार, अंजू कुमारी, नईमा खातून, संजय कुसुम, त्रिपुरारी चौधरी, जितेंद्र कुमार चिंटू, अश्विनी कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, संजय कुमार, एजाज अहमद, मदन कुमार रजक, चंदन कुमार, बिहारी यादव, संजय कुमार झा, अमर कुमार आदि मौजूद थे.
इन मांगों का संगठन ने किया समर्थन
नियोजित शिक्षकों को विशिष्ठ शिक्षक पद पर मिले प्रोन्नति, राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार उच्च न्यायालय पटना से पारित निर्णय के आलोक में हो वेतन भुगतान, आंदोलन और निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों पर हुई वेतन रोकने की कार्रवाई को स्थगित किया जाये. एमएसीपी व एसीपी का भुगतान तुरंत करने, बीपीएससी शिक्षकों को ग्रेड 2 लागू करने, आठवें वेतन आयोग का गठन करने, शिक्षकों को 15 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, शिक्षा का निजीकरण और बाजारीकरण बंद करने, शिक्षकों को वर्ष में 33 दिनों का अर्जित अवकाश देने, विद्यालय समय सारणी शिक्षा नीति 2020 व एनसीएफ 2023 के आलोक में 5.30 घंटे प्रतिदिन निर्धारित करने की मांग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है