विद्यालय में उपस्थिति के बाद वेतन काटने से शिक्षक क्षुब्ध

कृष्णानंद सूर्यमल इंटरस्तरीय विद्यालय के दो शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद अनुपस्थित दिखा वेतन कटौती

By Prabhat Khabar Print | June 1, 2024 1:46 AM

सुलतानगंज. कृष्णानंद सूर्यमल इंटरस्तरीय विद्यालय के दो शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद अनुपस्थित दिखा वेतन कटौती मामले में शुक्रवार को शिक्षक महेश कुमार रजक व पवन कुमार अन्य शिक्षकों के साथ बीआरसी पहुंच बीइओ से मिल अपनी समस्या को रखा. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि दो शिक्षक का वेतन कट गया है. जांच की तो बीआरसी से ऐसा कोई रिपोर्ट अनुपस्थिति की नहीं भेजी गयी है. शिक्षक के आवेदन को अग्रसारित किया गया है. डाटा ऑपरेटर को जांच करने को निर्देश दिया है. जांच प्रतिवेदन डीइओ को भेजा जायेगा. 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार कहलगांव कलाली मोड़ स्थित अंडर पास के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर ब्राउन शुगर की बिक्री के प्रयास में लगे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. करीब 200 ग्राम ब्राउन शुगर सहित एक स्मार्ट स्क्रीन तक मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आया युवक थाना क्षेत्र के ओगरी का सुखरू मंडल का पुत्र विपिन मंडल तथा अंग्रेज मंडल का पुत्र मुकेश कुमार है. थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया की गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक अंडर पास के पास ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले हैं. पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर गया, तो देखा कि दो युवक वहां खड़े थे. पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान दोनों युवक के अंडर वियर में छिपा कर रखे प्लास्टिक के पन्नी में अलग-अलग 100 ग्राम दो पैकेट कुल 200 ग्राम रखे ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि गांव के ही तीन लोग इस धंधे में संलिप्त है. दोनों गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य तीन की तलाश कर रही है. इन दिनों शहर में ब्राउन शुगर का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी चपेट में अधिकतर युवा पीढ़ी आ रहे हैंं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version