शिक्षक की पत्नी फिर धरना पर बैठी, आश्वासन के बाद लिया वापस
टीएमबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग के शिक्षक डाॅ सुदेश जायसवाल की पत्नी साधना जायसवाल बुधवार को कुलपति आवासीय कार्यालय के बाहर फिर धरना पर बैठ गयी.
टीएमबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग के शिक्षक डाॅ सुदेश जायसवाल की पत्नी साधना जायसवाल बुधवार को कुलपति आवासीय कार्यालय के बाहर फिर धरना पर बैठ गयी. महिला अपने पति से घर व भरण पाेषण दिलाने की मांग सहित न्याय दिलाने की मांग कर रही थी. इससे पहले भी महिला ने उसी मांगों को लेकर 25 अक्तूबर काे कुलपति आवासीय कार्यालय के बाहर बैठी थी. धरना पर बैठने के बाद कुलपति ने महिला को बुलाकर आश्वासन दिया कि 22 नवंबर को मामले का निष्पादन कर दिया जायेगा. विवि से आश्वासन मिलने के बाद धरना वापस लिया. साधना ने कहा कि मामला सुलझाने के नाम पर विवि से केवल आश्वासन ही मिल रहा है. इस बार भी कुलपति ने 22 नवंबर को मामला सुलझाने की बात कही है. अब 22 नवंबर का इंतजार है. बताया कि बुधवार काे जब वह धरना पर बैठी तो प्राॅक्टर डॉ अर्चना साह उनसे मिलने मौके पर पहुंची. विवि ने पुलिस काे भी बुला लिया था. बताया कि प्राॅक्टर बार-बार कह रही थी कि गुरुवार काे कुलाधिपति आ रहे हैं, उनके कार्यक्रम के बाद मामला देखा जायेगा. उनकी बात नहीं मानी, तो उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. वार्ता के क्रम में पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्राे एसडी झा के हस्तक्षेप के बाद कुलपति से मिली. महिला ने अपने पति डाॅ सुदेश जायसवाल पर आनंदगढ़ काॅलाेनी स्थित फ्लैट बेच देने व कुछ सालों से भरण पाेषण के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में पति-पत्नी के बीच पीजी फिजिक्स विभाग में मारपीट भी हुई थी. विवि प्रशासन ने जांच कमेटी बनाकर 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन कमेटी अबतक रिपोर्ट तैयार नहीं कर पायी है. मौके पर छात्र नेता बमबम प्रीत व कुछ अन्य महिला मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है