टीएमबीयू के वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की होगी बहाली
टीएमबीयू व सभी अंगीभूत कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में नियमित शिक्षकों की बहाली की जायेगी. पद सृजित करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
टीएमबीयू व सभी अंगीभूत कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में नियमित शिक्षकों की बहाली की जायेगी. पद सृजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल को अनुमति मिली है. कुलपति ने बताया कि बुधवार को राजभवन में बैठक में वोकेशनल कोर्स में नियमित शिक्षकों का मुद्दा रखा गया था. राजभवन से पद सृजन की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. जल्द ही पद सृजन का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा. कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठा कुलपति ने बताया कि बैठक में टीएमबीयू में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा भी उठा. शिक्षा विभाग ने जल्द आयोग की तरफ से परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की सहमति जतायी है. विवि में आंतरिक ऑडिट के लिए चार्टर एकाउंटेंट रखे जायेंगे. वह बही-खाता को समय-समय पर अपडेट करेंगे. विवि के फिक्सड डिपॉजिट की राशि के बारे में भी अवगत कराया गया. राजभवन से उस राशि का उपयोग आधारभूत संरचना के विकास के लिए करने का निर्देश दिया गया है. मामले में दो सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजा जायेगा. स्टूडेंट्स के लिए डीजी लॉकर खोलने का निर्देश राजभवन से छात्रों के लिए डीजी लॉकर खोलने का निर्देश भी दिया गया है. इसमें छात्रों का दस्तावेज सुरक्षित रहेगा. राजभवन से कहा गया कि हर वित्तीय वर्ष का आय-व्यय व बैलेंस शीट तैयार करायें. विवि में आइटी सेल का गठन हो. इसके लिए पद सृजन का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजने के लिए कहा गया है. साथ ही डीन रिसर्च व डीन एकेडमिक्स की नियुक्ति का भी निर्देश दिया गया है. राजभवन से निर्देश दिया गया है कि कॉलेजों में चल रहे बीबीए-बीसीए को एआइसीटीइ से मान्यता नहीं मिली है, तो तत्काल ऐसे कोर्स को बंद कर दें. वेतन व पेंशन मामले में जल्द ही विवि को शिक्षा विभाग से राशि उपलब्ध करायी जायेगी. सफाई कर्मियों के भुगतान का दिया गया निर्देश कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू में सफाईकर्मियों के भुगतान को लेकर संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दिया गया है. जल्द ही उनलोगों को भुगतान कर दिया जायेगा. साथ ही गेस्ट शिक्षकों के भुगतान के लिए भी सहमति मिल गयी है. गेस्ट शिक्षकों को मानदेय का भुगतान करने की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है