20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता पास चार हजार शिक्षकों को 20 से मिलेगा नियुक्ति पत्र

जिले में सक्षमता पास करीब चार हजार शिक्षकों को 20 नवंबर को टाउन हॉल में औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

जिले में सक्षमता पास करीब चार हजार शिक्षकों को 20 नवंबर को टाउन हॉल में औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. डीईओ राजकुमार शर्मा ने नियुक्ति पत्र के वितरण को लेकर सोमवार को ऑनलाइन सभी बीईओ के साथ बैठक की. तैयारी से संबंधित दिशा-निर्देश दिया. डीपीओ स्थापना देव नारायण पंडित ने बताया कि जिलेभर के करीब चार हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिये जायेंगे. टाउन हाॅल में 200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भी संबोधित करेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय ने सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र को प्रिंट कराने की प्रक्रिया की जा रही है. नियुक्ति पत्र के वितरण नगर निगम सहित 16 प्रखंडों में किया जायेगा. इसके बाद 21 से स्कूल आवंटित किया जायेगा. नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर डीईओ राजकुमार शर्मा ने सभी बीईओ और नगर निगम के विद्यालय अवर निरीक्षक सदर पूर्व को कहा है कि वितरण के लिए नियुक्ति पत्र प्रिंट होते ही 19 नवंबर तक प्रखंडों में उपलब्ध करा दें. शिक्षकों को सभी शैक्षणिक दस्तावेज साथ लेकर आना होगा डीपीओ स्थापना ने कहा कि मुख्यालय से नियुक्ति पत्र वितरण के लिए टाइमिंग आने के बाद समय की घोषणा कर दी जायेगी. सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सारे शैक्षणिक दस्तावेज के साथ आना है. उन्होंने बताया कि डीईओ ने ऑनलाइन मीटिंग के तहत जिले के सभी बीईओ को दिशा-निर्देश दिया है कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम बेहतर ढंग से आयोजित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. —————————————- टीएमबीयू की फुटबॉल टीम प्रतियोगिता में भाग लेने कोलकाता रवाना टीएमबीयू की फुटबॉल टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को कोलकाता रवाना हुई. प्रतियोगिता का मंगलवार को होगा. पहला मैच टीएमबीयू व कोल्हन विश्वविद्यालय झारखंड टीम के बीच होगा. विवि खेल विभाग के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि टीम का मैनेजर डॉ राकेश रंजन व कोच अमलेंदु कुमार अंजन को बनाया गया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने टीम को शुभकामनाएं दी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें