Bhagalpur News : 25 जून से एप से हाजिरी बनायेंगे शिक्षक
25 जून से पूरे राज्य के शिक्षक ई-शिक्षाकोष एप के माध्यम से हाजिरी बनायेंगे. इससे सरकारी कार्य से बाहर रहने वाले शिक्षक भी बाहर रहते हुए अपनी हाजिरी बना सकेंगे.
25 जून से पूरे राज्य के शिक्षक ई-शिक्षाकोष एप के माध्यम से हाजिरी बनायेंगे. इससे सरकारी कार्य से बाहर रहने वाले शिक्षक भी बाहर रहते हुए अपनी हाजिरी बना सकेंगे. इसके लिए ई-शिक्षकोष एप पर मार्क ऑन ड्यूटी का ऑप्शन दिया जायेगा. 25 जून से सभी स्कूलों में एप के माध्यम से अटेंडेंस बनने शुरू हो जायेंगे. इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. जारी पत्र के अनुसार जो शिक्षक या प्रधानाध्यापक विद्यालय से किसी सरकारी काम के लिए बाहर रहेंगे. वह ई-शिक्षाकोष एप पर मार्क ऑन ड्यूटी विकल्प पर जाकर क्लिक करेंगे, जहां पर उन्हें मार्क इन और मार्क आउट का आप्शन दिखाई देगा. इसके बाद शिक्षक प्रवेश करने के समय मार्क इन पर क्लिक करेंगे, जिससे उनका उस समय का अटेंडेंस अपलोड हो जायेगा. साथ ही साथ जब वह उस जगह को छोड़ेंगे तो मार्क आउट बटन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अटेंडेंस पूरी तरह से अपलोड हो जायेगा. वहीं, इस पोर्टल और एप पर किसी भी तरह की समस्या होने पर टिकट राइस की सुविधा होगी. इसके आधार पर राज्य स्तर पर गठित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट द्वारा किसी भी तरह की तकनीकी समस्या आने पर उसे दूर कर दिया जायेगा.
तीन केंद्रों पर होगी बीबोस की मैट्रिक और इंटर परीक्षा
शहर के तीन केंद्रों पर शनिवार से बीबोस की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के स्तर से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि शहर के श्यामसुंदर निकेतन इंटर स्तरीय स्कूल, राय हरिमोहन ठाकुर इंटर स्तरीय स्कूल बरारी और शारदा झुनझुनवाला हाइस्कूल में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मालूम हो कि मैट्रिक के परीक्षार्थी पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में योग व शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा देंगे, जबकि इंटर के स्टूडेंट्स पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है