वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षक करेंगे आंदोलन

विवि के शिक्षक संगठन यूडीटीए के बैनर तले सोमवार को पीजी विभाग के शिक्षकों की बैठक हुई. मुख्य रूप से वेतन भुगतान नहीं किये जाने सहित अन्य मामलों को लेकर चर्चा की गयी. यूडीटीए के सचिव विवेक हिंद ने कहा कि वेतन की राशि जारी नहीं होने की स्थिती में कुलपति से अपील की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:13 PM

विवि के शिक्षक संगठन यूडीटीए के बैनर तले सोमवार को पीजी विभाग के शिक्षकों की बैठक हुई. मुख्य रूप से वेतन भुगतान नहीं किये जाने सहित अन्य मामलों को लेकर चर्चा की गयी. यूडीटीए के सचिव विवेक हिंद ने कहा कि वेतन की राशि जारी नहीं होने की स्थिती में कुलपति से अपील की जायेगी. विवि के आंतरिक स्रोत से वेतन व पेंशन भुगतान की व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि वेतन को लेकर राज्यपाल व शिक्षा विभाग को भी पत्राचार किया जायेगा. उन्हें बताया जायेगा कि वेतन व पेंशन भुगतान नहीं होने से त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. सचिव ने बैठक में निर्णय लिया गया कि वेतन भुगतान नहीं होने पर चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद विवि के शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन करेगा. ——————————————————– टीएनबी कॉलेज में पार्ट थ्री के छात्रों को दी गयी विदाई – टीएनबी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में सोमवार को स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थ्री के छात्रों को विदाई दी गयी. राजनीति विभाग के वरीय शिक्षक डॉ मनोज, डॉ मुश्फिक आलम, नवनीत व अजीत मौजूद थे. शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मंच संचालन अदीब फातिमा ने किया. कार्यक्रम में सीनियर्स नंदनी भारती, नेहा, जहांगीर, प्रतीक, रूपा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नावेद, सीमा, अफरोज, नौशाद, राधिका, नुजहत ने अहम भूमिका निभायी. ————————————————– पत्रकारिता से पीजी डिप्लोमा कोर्स में नामांकन के लिए 31 तक करें आवेदन टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में संचालित पत्रकारिता से डिप्लोमा कोर्स सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है. नामांकन के लिए अबतक एक दर्जन से अधिक आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 10 जून को हिंदी विभाग में आयोजित किये जाएंगे. पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रो नीलम महतो ने कहा कि छात्रों को स्नातकस्तर पर भाषा पत्र में कम से कम 45 फीसदी अंक प्राप्त हो. इंटरस्तर पर जैसे आइएससी व वाणिज्य परीक्षा में अनिवार्य भाषा पत्र में भी कम से कम 45 फीसदी अंक आना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version