मुरली पहाड़ को संरक्षित करने टीम ने किया सर्वेक्षण
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने मुरली पहाड़ी को सुरक्षित घोषित कर सरंक्षण व संबर्धन करना है. पहाड़ की ऐतिहासिकता को जानने के लिए बुधवार को टीम ने निरीक्षण किया
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने मुरली पहाड़ी को सुरक्षित घोषित कर सरंक्षण व संबर्धन करना है. पहाड़ की ऐतिहासिकता को जानने के लिए बुधवार को टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जतायी है, जिससे सुलतानगंज के मुरली पहाड़ को सरंक्षण व संबर्धन योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. सर्वेक्षण टीम पहाड़ का सर्वे कर पहाड़ से पांचवीं, छठी सदी के विरासत को एकत्रित किया. पर्यटक स्थल के रूप में इसे विकसित किया जायेगा. बुधवार को पहाड़ का निरीक्षण और आंकलन करने पहुंची टीम को बताया कि पहाड़ के चारों ओर पत्थर पर देवी- देवताओं का आकृति पायी गयी है. पहाड़ को सरंक्षण व संबर्धन करने की रिपोर्ट कला संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजी जायेगी. संस्कृति एवं युवा विभाग के स्वायत संस्था के कार्यपालक निदेशक डाॅ सुजीत नयन ने बताया कि मुरली पहाड़ ऐतिहासिक धरोहर है. इसकी विरासत को विकसित करने का योजना बनायी गयी है.
एनटीपीसी में हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा
एनटीपीसी सहित कहलगांव के शहरी व ग्रामीण इलाकों में भगवान विश्वकर्मा पूजा की धूमधाम से की गयी. एनटीपीसी परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने प्लांट एवं आवासीय परिसर में आयोजित पूजा में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना कर पावर स्टेशन के सुचारू व सुरक्षित रूप से प्रचालन, संयंत्रों के उचित रखरखाव तथा समस्त कर्मचारियों व उनके परिजनों और कांटेक्ट वर्कर्स की सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. एनटीपीसी में विश्वकर्मा जयंती को श्रम कल्याण दिवस के रूप में सुजाता प्रेक्षागृह में मनाया गया. मौके पर सौरव शर्मा, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की व कहा कि श्रमिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ नियमानुकूल मिलता रहा है और इसे उत्तरोतर प्रभावी बनाने में हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा. महा प्रंबंधक बी राजेन्द्र कुमार, हफिजूर रहमान मलिक, प्रभात रंजन बारीक, सीएमओ जीवन ज्योति अस्पताल डॉ सुष्मिता सिंह ने एनटीपीसी परियोजना में अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लगभग 500 से अधिक संविदा श्रमिक को पुरस्कार देकर उनके कार्य निष्पादन व टीम भावना की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है