भागलपुर: राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी अंधापन नियंत्रण डॉ हरिशचंद्र ओझा शुक्रवार को अपने टेक्निकल टीम के साथ निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में टीबी केंद्र की बदहाली देख नाराज हुए तो नेत्र रोग विभाग की सुविधा देख इसे और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया. इससे पहले डॉ ओझा सबौर पीएचसी पहुंचे थे. इस दौरान इन्होंने दवा, भवन एवं अन्य सुविधा के बारे में जानकारी लिया.
एसपीओ अंधापन निवारण टीम के साथ करीब दो बजे सदर अस्पताल पहुंचे. यहां का ओपीडी तब तक बंद हो चुका था. इसके बाद ये इमरजेंसी के स्त्री एवं प्रसव वार्ड पहुंचे. यहां की व्यवस्था को देखने के साथ साथ प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया. यहां तैनात डॉक्टर, नर्स से इन्होंने प्रसव से संबंधित आंकड़े के बारे में जानकारी प्राप्त किया.
नेत्र रोग विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे एसपीओ डॉ सिंह ने पूछा नेत्र रोगियों के जांच-इलाज के लिए कौन-कौन से संसाधन है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सत्यदीप गुप्ता ने टीम को बताया कि यहां नेत्र रोगी के आंख की जांच मैनुअल तरीके से होती है. वहीं, इस विभाग को सहयोग करने वाली साइड साइवर्स इंडिया के जिला संयोजक नयन कुमार से भी टीम ने एजेंसी के कार्य की जानकारी लिया.
टीम सदर अस्पताल में चल रहे टीबी केंद्र पहुंची. कोरोना के कारण पिछले एक माह से टीबी जांच भी बंद है. इनको बताया गया जून से अब तक मात्र 27 लोगों की जांच हुई. एमडीआर जांच के लिए यहां उपलब्ध सीबी नॉट मशीन कोरोना लैब जेएलएनएमसीएच में भेजा गया है.इसपर टीम ने नाराजगी जतायी.