19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं की टीम ने किया कटाव स्थलों का निरीक्षण

गंगा व कोसी नदी के कटाव से बचाव के लिए विभिन्न कटाव ग्रस्त स्थानों का निरीक्षण अभियंता प्रमुख के निर्देश पर मुख्य अभियंता ई अनवर जमील के नेतृत्व में चार सदस्यीय अभियंताओं की टीम ने किया

नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी के कटाव से बचाव के लिए विभिन्न कटाव ग्रस्त स्थानों का निरीक्षण अभियंता प्रमुख के निर्देश पर मुख्य अभियंता ई अनवर जमील के नेतृत्व में चार सदस्यीय अभियंताओं की टीम ने किया. अभियंताओं की टीम ने कटाव से निजात के लिए समय पर कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ हो इसके लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया. टीम ने इस्माइलपुर-बिंदटोली व राघोपुर,खैरपुर सहित तिनटंगा दियारा में कटाव स्थलों का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग की ओर से गठित टीम में बाढ़ संघर्षासंघात्मक बल के अध्यक्ष ई गोपाल कृष्ण, कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील, भागलपुर के अधीक्षण अभियंता संजीव शैलेश व मुख्यालय पटना से आये अधीक्षण अभियंता शामिल थे. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार सहित अन्य अभियंता मौजूद थे. इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध बुद्धू चौक के समीप टूटे तटबंध की मरम्मत समय पर पूरा करने के लिए उच्च स्तरीय टीम से योजना का प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया. उच्च स्तरीय टीम ने विभाग को पूर्व में ही 142 मीटर कट पॉइंट तथा राघोपुर से खैरपुर व तिनटंगा दियारा में बोल्डर पीचिंग सहित अन्य स्थानों पर कटाव की रिपोर्ट पूर्व में ही मुख्यालय को भेजी गयी है. मुख्य अभियंता ने बताया कि जनवरी से कार्य शुरु करवाया जायेगा. 19 अगस्त को बुद्धूचक के निकट तटबंध के ध्वस्त होने से भारी तबाही हुई थी.

जन संवाद यात्रा का शहीद गेट बिहपुर में समापन

जन संवाद यात्रा के अगुआ राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि बिहपुर विस क्षेत्र के किसान, मजदूर, छात्र व नौजवान ठगा महसूस कर रहे हैं. जलजमाव, भूमि सर्वे से उपजे तनाव ने लोगों को परेशान कर दिया है. खेतिहर मजदूर व किसान कर्ज में डूब गये हैं. सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के नेता रामानंद पासवान व राजद नगर प्रवक्ता अर्जुन शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता को ठग रही है. इलेक्ट्रोल बांड के नाम पर गरीबों के खून से पूंजीपतियों की तिजोरी भर रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता अशोक यादव व पुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान व आरक्षण विरोधी है. सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंप रही है. जन संवाद यात्रा के समापन सभा की अध्यक्षता डॉ वीपी यादव व संचालन विनोद सिंह निषाद ने किया. सभा को सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के अशोक आंबेडकर, राजद नेता मो सत्तार, हामिद अंसारी व शंकर सहनी ने संबोधित किया. मौके पर पमपम कुमार, श्याम कुमार, अरविंद पासवान, मनोज, कपिलदेव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें