भागलपुर, कैमूर, एकलव्य बिहार, पश्चिम चंपारण की टीम सेमीफाइनल में

भागलपुर, कैमूर, एकलव्य बिहार, पश्चिम चंपारण की टीम सेमीफाइनल में

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:18 PM

सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड में खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में कैमूर की टीम ने बक्सर की टीम को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. कैमूर की ओर से दो गोल जर्सी नंबर 8 प्रिंस कुमार ने व एक गोल जर्सी नंबर 11 जैद अंसारी ने किया. बक्सर की ओर से एकमात्र गोल जर्सी नंबर 7 हिमांशु कुमार ने किया. दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच भागलपुर की टीम ने सहरसा को 5-0 से हराया. पहला गोल जर्सी नंबर 8 अभिषेक कुमार ने, जर्सी नंबर 10 सनी कुमार ने दूसरा गोल किया. तीसरा गोल जर्सी नंबर 6 इंद्रजीत कुमार ने, चौथा गोल जर्सी नंबर 5 संदीप कुमार ने एवं पांचवां गोल जर्सी नंबर 13 रोहित मिश्रा ने किया. इस जीत के साथ भागलपुर की टीम ने भी सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. तीसरे क्वार्टर फाइनल में पश्चिमी चंपारण ने पूर्णिया को 6-0 से पराजित किया. पश्चिमी चंपारण की ओर से जर्सी नंबर 7 वाजिद आलम ने दो गोल, जर्सी नंबर 9 अभिषेक कुमार ने एक गोल, जर्सी नंबर 14 अमरेंद्र कुमार ने एक गोल, जर्सी नंबर 5 सूरज कुमार ने एक गोल किया.

चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार एकलव्य टीम ने पश्चिम चंपारण को पराजित कर दिया. जर्सी नंबर 10 रितेश कुमार ने दो गोल किया. एक गोल जर्सी नंबर 9 आशिक कुमार ने किया. दो गोल जर्सी नंबर 14 राजकिशोर ने तथा एक गोल जर्सी नंबर 7 गोविंद साहनी ने किया.

दोनों सेमीफाइनल मैच आज

शनिवार को दोनों सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया जायेगा. पहला सेमीफाइनल मैच भागलपुर और कैमूर के बीच खेल जायेगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच पश्चिमी चंपारण बनाम बिहार एकलव्य के बीच होना है. शुक्रवार मैच के मुख्य अंपायर तरुण कुमार, नीतीश कुमार, अमरेन्द्र मोहन, विजय हेंब्रम, अनमोल कुमार, गोपाल कुमार, सद्दाम तथा संचालन में मृणाल किशोर, नीरज कुमार राय, सतीश चंद्र, आमिर खान, श्वेता कुमारी, फैसल खान, फारूक आजम, राकेश कुमार, संजीव कुमार, गोपाल कुमार, जयंतो राज, अंजन कुमार थे. प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त बिहार दल के गठन हेतु चयनकर्ता रूप में महताब आलम एवं श्याम किशोर हैं. आयोजन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार की देख-रेख में की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version