भागलपुर, पटना व मुंगेर की टीम रही विजयी

Teams of Bhagalpur, Patna and Munger were victorious

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:42 PM

जिला बैडमिंटन संघ के बैनर तले इंडोर स्टेडियम में चार दिनों तक चलने वाले हंड्रेड सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप बुधवार से शुरू हुआ. प्रतियोगिता में भागलपुर के अलावा मुंगेर, पटना, सहरसा, औरंगाबाद, दरभंगा, रोहतास, मोतिहारी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली आदि की टीमों ने भाग लिया. करीब 150 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पहले दिन दो दर्जन से अधिक मैच खेले गये. पहले दिन खेले गये मुकाबले में पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, औरंगाबाद की टीम ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया है. इससे पहले डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने इस आयोजन के लिए स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन एवं बैडमिंटन संघ सराहना की. साथ ही उन्होंने भागलपुर सहित बाहर से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया. कहा कि उनके अधिकारी भी हर तरह से इस चैंपियनशिप में सहयोग करेंगे. साथ ही खिलाड़ियों के सुविधाओं समेत बेहतरीन आयोजन के लिए बिहार बैडमिंटन एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को धन्यवाद दिया. मौके पर बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केऐन जायसवाल मौजूद थे. 30 नवंबर तक चलेगी प्रतियोगिता, बिहार टीम का होगा चयन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सत्यजीत सहाय ने बताया कि प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी. इसमें पुरुष एकल, युगल, महिला एकल एवं युगल व मिश्रित युगल मैच खेले जा रहे हैं. कहा कि प्रतियोगिता के आधार पर बिहार बैडमिंटन टीम का चयन किया जायेगा. चयनित टीम दिसंबर में बेंगलुरु में होने वाले राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेंगे. मौके पर अध्यक्ष प्रो तपन कुमार घोष, वाइस प्रेसिडेंट एचएफए खान, राम कृष्ण झा, प्रेम कुमार, मिथिलेश कुमार, रुपेश राज आदि मौजूद थे. ————– मैच के नतीजे एकल वर्ग में मुंगेर के खिलाड़ी ने खगड़िया को, तो सहरसा ने कटिहार को हराया एकल वर्ग में मुंगेर के अनमोल ने खगड़िया के सर्वेश कुमार को हराया. मुंगेर के कुणाल आनंद ने पटना के अक्षर को पराजित किया. पटना के आदित्य रंजन ने मोतिहारी के कुंदन कुमार सिंह को, सहरसा के अनिमेष सिंह ने कटिहार के आशियान विश्वास को, पटना के गोपाल कुमार ने मधुबनी के सौरभ मिश्रा को, औरंगाबाद के अमन राज ने मुजफ्फरपुर के रौनक कुंवर को, पटना के कार्तिक ने समस्तीपुर के ऋषभ राज को पराजित किया. पटना के मानस शर्मा ने नालंदा के मनीष कुमार को, दरभंगा के मजिद नवी ने मोतिहारी के कुमार अक्षत सिंह को, रोहतास के आयुष कुमार ने मंगेर के रोहित कर्ण को, पटना के रणवीर सिंह ने वैशाली के ऋतिक आनंद को, कटिहार के रूपक कुमार ने सिवान के मनीष को, पूर्णिया के गर्व शारदा ने औरंगाबाद के ज्ञिनादी कुमार को, भागलपुर के रवि रमण ने पटना के आमिर सोहेल को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version